पश्चिम बंगाल के चोपड़ा में बीच सड़क पर एक महिला और पुरुष को डंडे से बुरी तरह पीटने वाले मुख्य आरोपी तजीमुल इस्लाम उर्फ JCB को अदालत ने पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है. तजीमुल की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने सोमवार को उसे इस्लामपुर कोर्ट में पेश किया था, जहां पुलिस ने आरोपी की 10 दिन की हिरासत मांगी थी, लेकिन अदालत ने पुलिस को महज पांच दिन की हिरासत दी है. पांच दिन बाद आरोपी को फिर से कोर्ट के समक्ष पेश किया जाएगा. साथ ही पुलिस ने खुलासा किया है कि आरोपी तजीमुल के खिलाफ 12 आपराधिक मामले दर्ज हैं.
पुलिस को शुरुआती जांच में पता चला कि चोपड़ा ब्लॉक के लखीपुर ग्राम पंचायत के दिघल गांव इलाके में एक प्रेमी और प्रेमिका को सालीसी सभा (Kangaroo Court) में बेरहमी से पीटा गया था. इस घटना का मुख्य आरोपी तजीमुल इस उत्पीड़न का मास्टरमाइंड है. वह अपने साथियों के साथ मौके पर मौजूद था.
तजीमुल पर दर्ज हैं 12 आपराधिक मामले: पुलिस
बताया जा रहा है कि आरोपी ने एक महिला और एक पुरुष को एक्सट्रामैरिटल अफेयर के आरोप में सजा देने के लिए कंगारू कोर्ट का आयोजन किया था और उसी दौरान आरोपी ने महिला पर हमला करता हुआ दिख रहा है.
पुलिस ने बताया कि इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद से आरोपी तजमुल फरार हो गया था, लेकिन डिस्ट्रिक्ट पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने यह भी बताया कि जेसीबी के खिलाफ बारह आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिसमें हत्या का भी मामला शामिल है.
TMC विधायक ने लगाए गंभीर आरोप
वहीं, इस मामले पर मीडिया से बात करते हुए स्थानीय टीएमसी विधायक हमीदुल रहमान ने कहा कि पीड़ित महिला ने कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है. यह मीडिया है जो इस मुद्दे को उठा रहा है. उन्होंने महिला पर असामाजिक गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगाया है.
हमीदुल रहमान ने कहा,'आप किस वायरल वीडियो के बारे में बात कर रहे हैं? महिला ने इसकी शिकायत नहीं की है. आप मीडिया के लोग इसे हेडलाइन बना रहे हैं. महिला अपने पति के होते हुए भी असामाजिक गतिविधियों में शामिल थी. उसकी असामाजिक गतिविधि के लिए एक 'सालीसी सभा' का आयोजन किया गया था. उसकी असामाजिक गतिविधि के लिए एक 'सालीसी सभा' का आयोजन किया गया था, लेकिन उसने कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है. वह समाज को नुकसान पहुंचा रही थी. इसलिए न्याय के लिए कंगारू कोर्ट का आयोजन किया गया.'