पश्चिम बंगाल के नादिया में नाबालिग लड़की की मौत की घटना ने राज्य की राजनीति में उबाल ला दिया है. आरोप लगाया जा रहा है कि लड़की के साथ रेप हुआ था. इस मामले में आरोपी टीएमसी नियंत्रित पंचायत के सदस्य समरेंद्र गायली का बेटा ब्रज गोपाल गयाली को पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी कर लिया है.
लेकिन सीएम ममता बनर्जी से इस रेप की बात को इनकार करते दिख रही हैं. ममता बनर्जी ने कहा है, 'ऐसा दिखाया जा रहा है कि नाबालिग लड़की की रेप की वजह से मौत हुई है. लेकिन आप इसे रेप कहेंगे. वो गर्भवती थी या फिर ये कोई लव अफेयर था? क्या इस पहलू पर जांच हुई है? मेरी पुलिस से बात हुई है. ये गलत हुआ है. पुलिस ने गिरफ्तारी की है. लेकिन मुझे बताया गया है कि लड़की का लड़के संग अफेयर था'.
सबूत कहां से आएंगे : सीएम ममता
सीएम ममता बनर्जी ने सवाल खड़े करते हुए कहा है कि पीड़ित लड़की की मौत पांच अप्रैल को हुई थी. लेकिन फिर भी परिजनों ने उस दिन कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई. उन्होंने लड़की का अंतिम संस्कार कर दिया. ममता के मुताबिक ऐसी परिस्थिति में सबूत कहां से लाया जाएगा?
सीएम बनर्जी ने इस बात पर भी जोर दिया है कि पीड़ित लड़की का अफेयर था और वे किसी भी कपल को रिलेशनशिप में आने से नहीं रोक सकती हैं. वे कहती हैं कि ये बात पुख्ता हो गई है कि पीड़ित लड़की का अफेयर था. अगर कोई कपल रिलेशनशिप में है तो वो कैसे उन्हें रोक सकती हूं. ये कोई यूपी नहीं है कि मैं यहां पर लव जिहाद करने लगूं. वो उनकी आजादी है. लेकिन अगर कुछ गलत हुआ है तो पुलिस गिरफ्तारी करेगी. कुछ गिरफ्तारियां हुई भी हैं.
पूरी घटना क्या है?
अब इस नादिया घटना की बात करें तो चार अप्रैल की रात को नदिया जिले के हंशखाली ब्लॉक में एक लड़की की मौत का मामला सामने आया. बताया जा रहा है कि उसके साथ रेप हुआ था. अब विवाद इस बात को लेकर है कि इस घटना के बारे में पुलिस को तीन से चार दिनों बाद पता चला. परिजनों का कहना है कि उनकी बेटी आरोपी को जानती थी. वो उस लड़के की बर्थडे पार्टी में शामिल होने गई थी.
अभी के लिए इस मामले को लेकर बीजेपी, टीएमसी पर हमलावर है. जगह-जगह विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं. लेकिन सीएम ममता बनर्जी इसे सिर्फ राजनीति बता रही हैं. उनके मुताबित बंगाली मीडिया सिर्फ वो दिखा रही है जो बीजेपी चाहती है. राज्य की छवि को खराब करने का प्रयास हो रहा है. सीएम ममता बनर्जी ने इस बात का भी ऐलान किया है कि जांच अब बाल आयोग करेगा. .