scorecardresearch
 

बेंगलुरु कैफे ब्लास्ट केस: NIA ने जारी किया एक और CCTV वीडियो, लोगों से मांगी मदद

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट मामले से जुड़े संदिग्ध का एक और सीसीटीवी वीडियो साझा किया है. एजेंसी ने ईमेल आईडी के साथ-साथ दो मोबाइल नंबर साझा किए हैं और संदिग्ध की पहचान के लिए नागरिकों से मदद मांगी है.

Advertisement
X
NIA ने जारी किया एक और CCTV वीडियो.
NIA ने जारी किया एक और CCTV वीडियो.

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने बेंगलुरु में एक मार्च को हुए रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट मामले से जुड़े संदिग्ध का एक और सीसीटीवी वीडियो जारी किया है. एजेंसी ने संदिग्ध की पहचान के लिए नागरिकों से मदद मांगी और सूचना देने के लिए ईमेल आईडी के साथ-साथ दो मोबाइल नंबर साझा किए हैं. एनआईए ने भरोसा दिया है कि संदिग्ध हमलावर के बारे में सूचना देने वालों की पहचान को पूरी तरह से गोपनीय रखा जाएगा.

Advertisement

NIA ने जारी के संदिग्ध की वीडियो

जांच एजेंसी द्वारा साझा की ये वीडियो बस में लगे सीसीटीवी कैमरे की है. वीडियो में देखा जा सकता है कि संदिग्ध बस में टोपी, मास्क और चश्मा पहने हुए यात्रा करता हुआ दिख रहा है. वीडियो को शुरुआत में वह बस में बैठे एक यात्रा के पास बैठता है, लेकिन अगले ही पल संदिग्ध वहां से उठकर पीछे खाली पड़ी सीट पर जाकर बैठ जाता है. और इसके कुछ देर बाद वो बस से उतर जाता है. हालांकि इस वीडियो में हमलावर का चेहरा साफ नजर नहीं आ रहा है.

वहीं, जांच एजेंसी ने दूसरा वीडियो भी साझा किया है. जिसमें संदिग्ध हमलावर बिना टोपी के चेहरे पर मास्क लगाकर घूमता हुआ नजर आ रहा है. 

जानकारी देने वाले को मिलेगा इनाम

Advertisement

इससे पहले एनआईए ने कैफे ब्लास्ट केस में संदिग्ध हमलावर के बारे में जानकारी देने वाले को 10 लाख रुपए का नकद इनाम देने की बुधवार को घोषणा की थी.

बता दें कि बेंगलुरु में ब्रुकफील्ड इलाके के रामेश्वरम कैफे में हुए ब्लास्ट की जांच इस हफ्ते की शुरुआत में एनआईए को सौंपी गई थी. इस ब्लास्ट में कम से कम 10 लोग घायल हो गए थे. संदेह है कि यह विस्फोट इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) के जरिए किया गया है.

इसके तुरंत बाद कर्नाटक पुलिस ने गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम यानी यूएपीए के तहत केस दर्ज किया था. खुफिया एजेंसियों को शक है कि इस ब्लास्ट केस में दोनों आतंकियों की अहम भूमिका है. इनके नाम जुनैद और सलमान बताए जा रहे हैं. 

Live TV

Advertisement
Advertisement