कर्नाटक के चर्चित सेक्स स्कैंडल में फंसे जेडीएस नेता प्रज्वल रेवन्ना को 24 जून तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. बलात्कार और यौन शोषण के आरोपों का सामना कर रहे पूर्व सांसद प्रज्वल रेवन्ना को मंगलवार को एक विशेष अदालत में पेश किया गया.
अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट अदालत ने 12 जून को उन्हें विशेष जांच दल (एसआईटी) की हिरासत में भेज दिया था, जो उनके खिलाफ मामलों की जांच कर रहा है. 33 वर्षीय प्रज्वल रेवन्ना हाल ही में हुए चुनावों में हसन से लोकसभा चुनाव लड़े थे, लेकिन हार गए.
31 मई को जर्मनी से बंगलुरू हवाई अड्डे पर उतरते ही एसआईटी प्रज्वल रेवन्ना को गिरफ्तार कर लिया था. हासन में लोकसभा चुनाव की वोटिंग होने के एक दिन बाद 27 अप्रैल को वो जर्मनी चले गए थे. इसके बाद सीबीआई के जरिए इंटरपोल से 'ब्लू कॉर्नर नोटिस' जारी कराया गया था.
बताते चलें कि प्रज्वल रेवन्ना के अब तक अलग-अलग लड़कियों के साथ 2500 से ज्यादा अश्लील वीडियो क्लिप की जानकारी सामने आ चुकी है. जांच एजेंसी को एक पेन ड्राइव मिली, जिसमें उनसे जुड़े अश्लील वीडियो हैं. जेडीएस नेता के खिलाफ पुलिस अब तक 3 अलग-अलग केस दर्ज कर चुकी है.
प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ दर्ज पहला केस 47 साल की पूर्व नौकरानी के यौन शोषण से जुड़ा है. इसमें उसे मुख्य आरोपी ना बनाकर सहायक आरोपी यानी की आरोपी नंबर 2 बनाया गया है. इसे 28 अप्रैल को हासन के होलेनारसीपुरा में दर्ज किया गया. इसमें प्रज्वल के पिता एचडी रेवन्ना मुख्य आरोपी हैं.
एचडी रेवन्ना इस समय जमानत पर हैं. दूसरा केस सीआईडी ने दर्ज किया हैं. यह मामला 1 मई को दर्ज हुआ है. इसमें 44 साल की महिला ने कई बार बलात्कार करने का आरोप लगाया है. पीड़िता जेडीएस की महिला कार्यकर्ता है. तीसरा केस भी रेप का है, जो एसआईटी ने दर्ज किया है.
कर्नाटक पुलिस के मुताबिक, एचडी और प्रज्वल रेवन्ना की शिकार लड़कियों और महिलाओं में ज्यादातर वैसी लड़कियां शामिल हैं, जो किसी राजनीतिक महत्वाकांक्षा या फिर अपने किसी काम को लेकर उनसे मिलने आया करती थीं. इनमें पंचायत की मेंबर, पुलिसकर्मी और सरकारी कर्मचारी शामिल हैं.
वो उनको अपनी हवस का शिकार बना लेते थे. रेवन्ना परिवार में रसोइया एक महिला ने खुलासा किया था कि एचडी रेवन्ना अपनी पत्नी के घर के बाहर चले जाने के बाद उन्हें स्टोररूम में बुलाते थे. उनको गलत तरीके छूते थे. उनकी साड़ी का पिन निकालकर उनका यौन उत्पीड़न करते थे.
प्रज्वल उसकी बेटी को फोन करके अश्लील बातें किया करता था. इससे तंग आकर उसने अपना मोबाइल तक बंद कर दिया. पीड़िता की बेटी ने एसआईटी को बताया था, "प्रज्वल मुझे फोन करता था और अपने कपड़े उतारने के लिए कहता था. वह मेरी मां के मोबाइल पर फोन करता था और मुझे वीडियो कॉल उठाने के लिए मजबूर करता था. जब मैंने इनकार कर दिया तो उसने मुझे और मेरी मां को धमकी दी. फिर हमने शिकायत दर्ज कराया.''