scorecardresearch
 

बेंगलुरु: एक्सीडेंट के बाद शख्स को स्कूटी सवार ने घसीटा, वायरल हो रहा खौफनाक VIDEO

कर्नाटक के बेंगलुरु में एक व्यक्ति को रोड पर घसीटे जाने का मामला सामने आया है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि यह वीडियो कब का है, यह स्पष्ट नहीं है. इस मामले में पुलिस ने बाइक सवार के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. वहीं पीड़ित को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement
X
शख्स को बाइक सवार ने घसीटा. (Photo: Video Grab)
शख्स को बाइक सवार ने घसीटा. (Photo: Video Grab)

बेंगलुरु में दोपहिया वाहन से एक शख्स को रोड पर घसीटे जाने का वीडियो सामने आया है. बताया जा रहा है कि रॉन्ग साइड से आ रहे स्कूटी सवार ने कार में टक्कर मार दी. इसके बाद जब कार के ड्राइवर ने बाइक सवार को रोकने की कोशिश की तो वह भागने लाग.

Advertisement

इस दौरान कार ड्राइवर ने पकड़ने की कोशिश की तो बाइक सवार उसे घसीटता ले गया. इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है. हालांकि यह घटना कब हुई, यह स्पष्ट नहीं है. 

जानकारी के अनुसार, यह घटना बेंगलुरु के मगदी रोड के पास होसाहल्ली मेट्रो स्टेशन के करीब हुई है. बताया जा रहा है कि एक बाइक स्कूटी सवार ने रॉन्ग साइड से आकर कार में टक्कर मार दी थी. इस पर कार के ड्राइवर ने उसे रोकने की कोशिश की तो वह भागने लगा.

यहां देखें वीडियो

इसके बाद कार ड्राइवर ने स्कूटी को पकड़ लिया, लेकिन वह स्कूटी को भगाने लगा और ड्राइवर को भी रोड पर घसीटते हुए ले गया. इस दौरान रोड पर चल रहे अन्य कुछ राहगीरों ने घटना को मोबाइल में कैद कर लिया और तुरंत स्कूटी सवार युवक को रोकने की कोशिश की.

Advertisement

ड्राइवर गंभीर रूप से घायल, अस्पताल में कराया गया भर्ती

इस दौरान ड्राइवर गंभीर रूप से चोटिल हो गया है. उसे इलाज के लिए गोविंदराज नगर के गायत्री अस्पताल में भेजा गया है. आरोपी स्कूटी सवार की पहचान कर ली गई है. इस मामले को लेकर गोविंदराज नगर थाने में केस दर्ज किया गया है.

आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. आरोपी युवक मेडिकल सेल्समैन है. उसने कार चालक 55 वर्षीय मुथप्पा को घसीटा था. मुथप्पा को घसीटने के आरोप में स्कूटी सवार युवक के खिलाफ आईपीसी की धारा 337, 338 और 307 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है.

Advertisement
Advertisement