बेंगलुरु में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक कार में एक शख्स की लाश मिली है. कनपटी पर गोली लगने से उसकी मौत हुई है. जानकारी के मुताबिक कार में कथित सुसाइड नोट भी मिला है. पुलिस के मुताबिक नोट पढ़ने से लग रहा है कि शख्स से आत्महत्या की है. इस नोट में महादेवपुरा से बीजेपी विधायक अरविंद लिंबावली समेत छह लोगों के नाम का जिक्र है.
इस नोट में आरोप लगाया गया है कि कुछ लोगों ने उसके साथ 1.5 करोड़ की धोखाधड़ी की और इस मामले में विधायक अरविंद ने उनकी मदद की. बहरहाल पुलिस ने मामले में गहनता से तफ्तीश शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक जिस शख्स की मौत हुई है, उसकी पहचान एचएसआर लेआउट निवासी प्रदीप के रूप में हुई है. रामनगर पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
मालूम हो कि राज्य बीजेपी इकाई के दिग्गज नेता अरविंद लिंबावली सितंबर में उस समय सुर्खियों में आए थे, जब उन्होंने एक महिला को बुरी तरह डांट लगाई थी. महिला ने शहर में एक भूमि अतिक्रमण के संबंध में सवाल किए थे और उसने उन्हें एक ज्ञापन सौंपने की कोशिश की थी.