बिहार के भागलपुर में तीन नकाबपोश बदमाशों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. इस घटना से इलाके में दहशत फैल गई है. मृतक के परिजन ने मृतक की पत्नी पर हत्या कराए जाने की आशंका जताई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के अनुसार, यह वारदात नवगछिया के एनएच 31 बस स्टैंड की है. यहां एक होटल के पास दिनदहाड़े एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान गोपालपुर थाना क्षेत्र के गोसाईगांव निवासी 25 वर्षीय राजाराम यादव के रूप में हुई है. वारदात की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. नवगछिया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
मृतक के परिजनों ने कहा कि आपसी रंजिश के कारण पहचान के ही युवक ने हत्या कर दी है. मृतक राजा राम के भाई ने कहा कि मेरे भाई की 3 अज्ञात बदमाशों ने बीच बाजार गोली मारकर हत्या कर दी. यह उसकी पत्नी की चाल है या फिर कुछ और, कुछ समझ नहीं आ रहा है.
मृतक की मां ने लगाए ये आरोप
मृतक राजाराम की मां ने कहा कि मेरे बेटे के साथ उसकी पत्नी रहना नहीं चाहती थी. वह अब तक अपने घर से 5 बार भाग चुकी थी. छठवीं बार जब वह भागी तो मेरा बेटा उसे लेने नहीं गया. हो सकता है कि यह उसी की चाल हो. उसी ने बेटे की हत्या करवा दी हो.
उन्होंने कहा कि कुछ गलत लोगों के साथ उसका संबंध था. वहीं इस मामले में नवगछिया के एसडीपीओ दिलीप कुमार ने कहा कि आरोपियों को जल्द पकड़ लिया जाएगा. पुलिस घटना की छानबीन कर रही है.
(रिपोर्टः निभाष मोदी)