scorecardresearch
 

उधार सिगरेट नहीं देने पर दुकानदार की हत्या, परिजनों को फोन पर मिली थी सूचना 

उधार में सिगरेट नहीं देने पर 40 साल के कृष्णादेव साह की हत्या कर दी गई. दो दिन पहले भी उधार में सिगरेट मांगने को लेकर कुछ लोगों से विवाद हुआ था. परिजनों ने बताया कि फोन पर सूचना मिली थी कि कृष्णादेव घायल हालत में सड़क के किनारे पड़ा हुआ है. उसके सिर से खून निकल रहा है.

Advertisement
X
परिजनों ने बताया कि दो दिन पहले भी उधार की सिगरेट को लेकर विवाद हुआ था.
परिजनों ने बताया कि दो दिन पहले भी उधार की सिगरेट को लेकर विवाद हुआ था.

भागलपुर नवगछिया में बुधवार रात को उधार में सिगरेट नहीं देने पर 40 साल के कृष्णादेव साह की हत्या कर दी गई. रंगरा थाना क्षेत्र के सधुवा बाजार में अज्ञात अपराधियों ने लोहे की रॉड से मारकर कृष्णादेव को घायल कर दिया. इलाज के दौरान मायागंज अस्पताल भागलपुर में उसकी मौत हो गई. 
 
परिजनों ने बताया कि दो दिन पहले भी उधार में सिगरेट मांगने को लेकर कुछ लोगों से विवाद हुआ था. आशंका जताई जा रही है कि इसी विवाद को लेकर अपराधियों ने कृष्णा पर हमला किया होगा. 

Advertisement

परिजनों को फोन पर मिली थी हमले की सूचना  

कृष्णादेव के परिजनों को मोबाइल पर सूचना मिली कि कृष्णादेव घायल हालत में सड़क किनारे पड़ा हुआ है. उसके सिर से काफी खून गिर रहा है. परिजनों ने जब मौके पर पहुंचकर देखा, तो सचमुच कृष्णादेव सड़क पर घायल हालत में पड़ा था. 

इलाज के दौरान हुई मौत

इसके बाद परिजन आनन-फानन में घायल कृष्णादेव को इलाज के लिए रंगरा पीएचसी ले गए. मगर, उसकी स्थिति काफी नाजुक थी. इसको देखते हुए वहां के चिकित्सक ने उसे बेहतर इलाज के लिए मायागंज अस्पताल भागलपुर रेफर कर दिया. इलाज के दौरान गुरुवार सुबह करीब छह बजे उसकी मौत हो गई. 

घूम-घूम कर चाय नाश्ते का ठेला लगता था 

मृतक गांव में ही ठेले पर चाय-नाश्ता, अंडे, सिगरेट और तंबाकू बेचता था. कृष्णादेव की शादी तकरीबन 7 साल पहले नारायणपुर में हुई थी. उसके 5 साल और 3 साल के दो बेटे हैं. रंगरा थाना प्रभारी बिट्टू कुमार कमल ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है. मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस घटना की छानबीन में जुट गई है. 

Advertisement

ससुर ने कहा- दो दिन पहले भी हुआ था विवाद 

मृतक के ससुर राजेंद्र साह ने बताया कि दो दिन पहले किसी से कुछ विवाद हुआ था. हो सकता है उसी ने इस वारदात को अंजाम दिया हो या सड़क दुर्घटना में हादसा हुआ हो, हम लोगों ने नहीं देखा है. वह रात तकरीबन 08:30 बजे घर वापस लौट रहा था. इसी दौरान हमें फोन पर इसकी जानकारी मिली थी. 

(इनपुट- निभाष मोदी)

इंसानों की तरह सिगरेट पीता चिम्पांजी वायरल

Advertisement
Advertisement