scorecardresearch
 

भरतपुरः दबंगों ने मजदूरों पर किया हमला, बुजुर्गों और महिलाओं को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, वीडियो वायरल

राजस्थान के भरतपुर (Bharatpur Rajasthan) जिले में कुछ दबंगों ने एक मजदूर के परिवार पर हमला कर दिया. देखते ही देखते चीख-पुकार मच गई. दबंगों ने महिलाओं और बुजुर्गों के साथ भी बुरी तरह मारपीट की. इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है. पुलिस कार्रवाई की बात कह रही है.

Advertisement
X
दबंगों ने मजदूरों के परिवार पर किया हमला. (Photo: Video Grab)
दबंगों ने मजदूरों के परिवार पर किया हमला. (Photo: Video Grab)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • राजस्थान के भरतपुर जिले का मामला
  • मारपीट की घटना का वीडियो वायरल

राजस्थान के भरतपुर में (Bharatpur Rajasthan) गरीब मजदूरों पर आधा दर्जन दबंगों ने लाठी-फरसों से हमला कर दिया. बदमाशों ने बुजुर्गों, युवकों, महिलाओं और लड़कियों के साथ भी जमकर मारपीट की. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें लाठी और फरसों से लैस होकर करीब आधा दर्जन दबंग मजदूरों के परिजन पर हमला करते नजर आ रहे हैं.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, यह घटना 16 मार्च की है. सुबह बयाना थाना इलाके में स्थित गांव बैरखो निवासी मुनीम जाटव अपने परिजनों के साथ सुबह चाय पी रहे थे, तभी गांव के करीब आधा दर्जन दबंग लाठी-फरसा लेकर वहां पहुंच गए और मुनीम के परिजनों पर लाठियां बरसाना शुरू कर दिया. इस दौरान चीख-पुकार मच गई. हमले में महिलाएं, पुरुष, युवक घायल हुए हैं. घायलों को बयाना के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. शिकायतकर्ता मनीष जाटव ने बयाना थाने में शिकायत दर्ज कराई है.

यह भी पढ़ें: गाजियाबाद: बुजुर्ग की पिटाई मामले में दो और गिरफ्तार, स्थानीय नेता के खिलाफ भी केस दर्ज

पीड़ित मुनीम जाटव ने कहा कि हम बाहर के राज्यों में अपने परिजन के साथ मजदूरी का काम करते हैं. अभी कुछ दिन पहले ही अपने गांव लौटकर आए थे. यहां सुबह जब सभी परिजन चाय पी रहे थे तो गांव के ही कुछ दबंगों ने उन पर लाठियों से हमला बोल दिया. ASI बयाना थाना भरतपुर साहब सिंह ने कहा कि मुनीम जाटव ने शिकायत दर्ज कराई है. कुछ लोगों ने उनके साथ मारपीट की है, जिसमें तीन लोग घायल हुए हैं. लेन-देन को लेकर झगड़ा हुआ था. घायलों का इलाज चल रहा है. पुलिस कार्रवाई कर रही है.

Advertisement

यह भी पढ़ें:

Advertisement
Advertisement