scorecardresearch
 

भिवानी कांड पर बजरंग दल ने कहा- बिना सबूत सदस्यों पर केस दर्ज करना गलत, VHP ने की CBI जांच की मांग  

भिवानी में जली हुई हालत में मिली बोलेरो के चेसिस और इंजन नंबर के आधार पर पुलिस पुष्टि कर दी है कि ये नासिर और जुनैद के कंकाल है. मामले में बजरंग दल ने कहा कि अपहरण और हत्या मामले से बजरंग दल के सदस्यों का कोई संबंध नहीं है. पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करे. मुख्य आरोपी ने जारी किया वीडियो बयान.

Advertisement
X
चेचिस नंबर के आधार पर पुलिस ने बताया कि गाड़ी में मिले शव नासिर और जुनैद के हैं.
चेचिस नंबर के आधार पर पुलिस ने बताया कि गाड़ी में मिले शव नासिर और जुनैद के हैं.

राजस्थान के दो युवकों की भिवानी में बोलोरो में जिंदा जलाकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में गुरुग्राम में बजरंग दल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. राजस्थान के युवकों की हत्या मामले में शोक जताया. साथ ही कहा कि बजरंग दल के सदस्यों के खिलाफ बिना सबूतों के आधार पर  मामला दर्ज कराना गलत है. 
 
पुलिस इस मामले जांच पूरी करे, जो भी आरोपी हैं, उन्हें गिरफ्तार करे. इस अपहरण और हत्या मामले से बजरंग दल के सदस्यों का कोई संबंध नहीं है. राजस्थान सरकार इस मामले पर राजनीतिक फायदा ले रही है. साथ ही सांप्रदायिक भावनाओं को भड़काने की कोशिश कर रही है. गौ रक्षकों को बेवजह निशाना बनाया जा रहा है. 

Advertisement

विहिप ने की सीबीआई से जांच कराने की मांग  

विश्व हिंदू परिषद यानी विहिप ने शुक्रवार को मामले की सीबीआई से जांच की मांग की है. परिषद ने आरोप लगाया कि राजनीतिक दुर्भावना से बजरंग दल का नाम इस मामले में घसीटा जा रहा है. बताते चलें कि विहिप की युवा शाखा का नाम बजरंग दल है. 

विहिप के संयुक्त महासचिव सुरेंद्र जैन ने कहा कि बिना प्राथमिक जांच के राजस्थान पुलिस ने तस्करों के भाई के लिए हुए नाम वाले लोगों को घटना का जिम्मेदार मान लिया है. राजस्थान सरकार राजनीतिक दुर्भावना से ग्रस्त है और समाज को उससे न्याय की उम्मीद नहीं है. राजस्थान में कांग्रेस सत्ता में है. दोषियों को निष्पक्ष जांच के बाद सजा मिलनी चाहिए.  

राजस्थान पुलिस ने छह लोगों को लिया हिरासत में  

राजस्थान पुलिस इस मामले में छह लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. मामले में राजस्थान के भरतपुर रेंज के आईजी गौरव श्रीवास्तव ने कहा कि जिन लोगों के नाम एफआईआर दर्ज की गई है, वे बजरंग दल से जुड़े हैं. मगर, अभी यह तय किया जाना है कि क्या वे इस अपराध में शामिल थे या नहीं. 

Advertisement

दो नर कंकाल मामले में भिवानी एसपी ने किया खुलासा

भिवानी में जली हुई हालत में मिली बोलेरो के चेसिस और इंजन नंबर के आधार पर पुलिस मामले की तह तक पहुंची है. भिवानी SP अजीत सिंह शेखावत ने बताया कि गाड़ी में जले मिले कंकालों की पहचान राजस्थान के रहने वाले 35 साल के जुनैद और 25 साल के नासिर के रूप में हुई है. 

SP ने कहा कि इस घटना से पहले नासिर और जुनैद के लापता होने की रिपोर्ट राजस्थान के गोपालगढ़ थाने में दर्ज हुई थी. अब पूरे मामले की जांच राजस्थान पुलिस करेगी और भिवानी पुलिस इसमें पूरा सहयोग करेगी. 

मृतक के परिजनों ने बजरंग दल कार्यकर्ताओं पर लगाए आरोप 

मृतक के परिजनों ने गौ रक्षक मोनू मानेसर और उसके साथियों पर अपहरण और हत्या के आरोप लगाए हैं. फिरोजपुर झिरका CIA पुलिस की भूमिका को भी पीड़ित परिवार संदिग्ध बता रहे हैं.  

मोनू मानेसर ने आरोपों को बताया गलत 

गौ रक्षक मोनू मानेसर ने अपने ऊपर लगे आरोपों को गलत बताया. वह बजरंग दल का गुरुग्राम जिला संयोजक है और खुद को गौ रक्षक बताता है. मोनू मानेसर ने सोशल मीडिया पर बयान जारी किया है. आजतक से बातचीत में मोनू ने मामले में सीबीआई जांच की मांग की है. मोनू ने कहा कि मामले में जो आरोपी बनाए गए हैं, वे सभी बजरंग दल से जुड़े हैं. सभी को मैं जानता हूं, लेकिन हम निर्दोष हैं. 

Advertisement

मोनू ने वीडियो जारी कर कही यह बात

मोनू मानेसर ने कहा कि रिपोर्ट में हमारा नाम इसलिए डाला गया है क्योंकि हम गौ रक्षा करते हैं. मोनू ने वीडियो जारी कर कहा है कि बजरंग दल की कोई भी टीम वहां मौजूद नहीं थी. मेरे ऊपर लगाए गए आरोप निराधार हैं. ये घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. सोशल मीडिया से हमें इस घटना का पता चला है. इस घटना में आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो. हम जांच में सहयोग करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.

ओवैसी ने साधा हरियाणा सरकार पर निशाना

ओवैसी ने पूछा कि हरियाणा सरकार कोई गिरफ्तारी क्यों नहीं कर रही है? देश की राजधानी से 100 किमी से कम दूरी पर ये वारदात हुई और कथित हमलावरों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई. गोरक्षकों के नाम पर मुसलमानों को टारगेट करने वाली एक संगठित घृणा है. ये शर्मनाक है. मैं इसकी कड़े शब्दों में निंदा करता हूं. मैं बीजेपी सरकार और प्रधानमंत्री से मांग कर रहा हूं कि कार्रवाई होगी या नहीं? 

AIMIM सांसद ने पूछा कि आप यह तय करने वाले कौन होते हैं कि कोई तस्करी कर रहा है या नहीं? फिर पुलिस की जरूरत क्यों? क्या देश कानून के राज से नहीं चलना चाहिए? इसके साथ ही ओवैसी ने राजस्थान सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि गहलोत सरकार को तुरंत प्राथमिकी दर्ज करनी चाहिए थी. उन्होंने नहीं की.  

Advertisement
Advertisement