scorecardresearch
 

राजस्थान: बहन को परेशान करता था मनचला, सबक सिखाने के लिए शख्स ने बनाया महिला का रूप

बहन को परेशान करने वाले युवक को सबक सिखाने के लिए एक भाई ने महिला के कपड़े पहने और फिर अपनी बहन के फोन से मनचले युवक को बुलाया फिर लॉन्ग ड्राइव के लिए बाइक पर भी गये. 

Advertisement
X
पुलिस के हत्थे चढ़ा सोनू उर्फ सोनिया.
पुलिस के हत्थे चढ़ा सोनू उर्फ सोनिया.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बहन को फोनकर परेशान करता था शख्स
  • पुलिस ने पकड़ा तो खुला सारा राज

बहन को परेशान करने वाले युवक को सबक सिखाने के लिए एक भाई ने महिला के कपड़े पहने और फिर अपनी बहन के फोन से मनचले युवक को बुलाया फिर लॉन्ग ड्राइव के लिए बाइक पर भी गये. मगर शराब के नशे में दोनों रास्ता भटक गए और पुलिस के हत्थे चढ़ गए जिसके बाद यह राज सामने आया. महिला का वेश बनाने वाला सोनू उर्फ सोनिया  मध्‍यप्रदेश के नीमच जिले के सिंगोली थाना क्षेत्र के नया गांव का रहने वाला है.

Advertisement

 भीलवाड़ा जिले की सवाईपुर पुलिस चौकी प्रभारी रामसिंह ने बताया कि रात्रि गश्‍त के दौरान चावण्डिया ग्राम से एक फोन आया कि बाइक पर एक युवक और महिला घुम रहे है. चोर होने के संदेह पर जब पुलिस ने उन्हें पकड़ा तो युवक बाइक लेकर भाग गया लेकिन महिला को पुलिस ने रोक लिया. जब उससे पूछताछ की गई तो भेद सामने आया.

 बाइक सवार युवक अपना नाम मिठ्ठू लाल भील ग्राम स्‍वरूप की खेडी बेगूं थाना क्षेत्र चित्‍तौडगढ जिले का बताया है और महिला भेषधारी युवक मध्‍यप्रदेश के नीमच जिले का रहने वाला है. पुलिस ने जब इस युवक से महिला के कपड़े पहनने का कारण पूछा तो उसने बताया कि मिठ्ठू लाल आए दिन उसकी बहन को फोन करके परेशान करता है और बहन ने अपनी यह परेशानी अपने भाई सोनू ऊर्फ सोनियां को बताई जिसके बाद उसने यह कदम उठाया. शख्स ने  महिला के कपड़े पहने अपनी बहन के फोन महिला की आवाज में मिट्ठू को पहले अपने गांव बुलाया और फिर लॉंग ड्राइव के लिए बाइक से निकल गये. यह लोग पहले शाहपुरा थाना क्षेत्र के चलाणिया भैरूनाथ मन्दिर में पहुंचे जहां उन्‍होंने दर्शन किया मगर लौटते समय अत्‍यधिक शराब पीने से  रास्‍ता भटक गये और चावण्डिया गांव पहुंच गए.

Advertisement

पूरे रास्‍ते महिला वेशधारी युवक महिला की आवाज में बात करता रहा जिससे युवक मिठ्ठू को उसपर शक नहीं हुआ. महिला के वेश बनाने वाला युवक अपने गांव में स्‍टेज प्रोग्राम में महिला कलाकार का अभिनय करता है जिससे इसके म‍हिला बनने पर कोई शंका भी नहीं हुई.

(प्रमोद तिवार के इनपुट के साथ)

 

Advertisement
Advertisement