मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में दो लड़कों सरेराह एक लड़की के चेहरे पर ब्लेड से हमला कर दिया. वारदात को अंजाम देकर दोनों आरोपी युवक वहां से फरार हो गए. पुलिस के मुताबिक लड़की एक जन्मदिन की पार्टी में गई थी. जहां वो किसी अन्य लड़के से बात कर रही थी. इसी बात से नाराज़ होकर आरोपियों ने उस पर ब्लेड से हमला कर दिया.
भोपाल के एडिशनल एसपी राजेश सिंह भदौरिया ने 'आजतक' से बात करते हुए बताया कि घटना भोपाल के एमपी नगर ज़ोन 2 की है. यहां के एक होटल में जन्मदिन की पार्टी रखी गई थी. वहीं छात्रा किसी लड़के से बात कर रही थी. पार्टी के दौरान जैसे ही वो होटल के बाहर आई तो पार्टी में उसके साथ मौजूद दो अन्य युवकों ने उसके चेहरे पर ब्लेड से हमला कर दिया और वहां से फरार हो गए.
इसके बाद युवती की सहेली उसे लेकर नज़दीकी में ही एक निजी अस्पताल पहुंची और उसका प्राथमिक इलाज करवाया. पीड़ित युवती ने पुलिस को बताया कि दो युवकों ने उस पर ब्लेड से हमला कर दिया. मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को बताया कि पार्टी के दौरान छात्रा किसी लड़के से बात कर रही थी इसी से नाराज़ होकर आरोपियों में उसके चेहरे पर ब्लेड मार दी.
ज़रूर पढ़ें-- धनबाद के जज की संदिग्ध मौत हादसा नहीं मर्डर, पढ़ें इनसाइड स्टोरी
एडिशनल एसपी राजेश सिंह भदौरिया के मुताबिक आरोपी युवकों की शिनाख्त होने के बाद से ही उनकी तलाश की जा रही थी. घटना को अंजाम देने के बाद से ही आरोपी अपने घर नहीं पहुंचे थे लेकिन शुक्रवार को जानकारी मिलने पर दोनों आरोपियों को भोपाल के अशोका गार्डन थाना इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया.