मनी लॉन्ड्रिंग कार्रवाई का सामने कर रही कंपनी भूषण पावर एंड स्टील लिमिटेड (Bhushan Power and Steel Ltd.) की मुसीबत और ज्यादा बढ़ गई है. शनिवार को ईडी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मुंबई के वर्ली में 190 करोड़ की प्रॉपर्टी जब्त कर ली है.
जानकारी के लिए बता दें कि इस मामले में साल 2019 में ईडी ने अपनी तरफ से कार्रवाई शुरू की थी. कार्रवाई का आधार उस FIR को बनाया गया था जो सीबीआई ने दाखिल की थी. जिसमें भूषण पावर एंड स्टील लिमिटेड के पूर्व मैनेजिंग डायरेक्टर संजय सिंघल के खिलाफ केस दर्ज किया गया था. आरोप था कि कई बैंकों को धोखा दिया गया, गलत तरीके से लोन लिए गए और फिर उन पैसों को भी बैंक को वापस नहीं किया गया. आरोप ये भी लगा कि कई नकली कंपनियां बना दी गई थीं और फिर उन कंपनियों के नाम पर कई बैंकों से भारी मात्रा में कर्ज लिया गया.
क्या है ये पूरा मामला?
सिर्फ 2018 तक ही भूषण पावर एंड स्टील लिमिटेड पर 47,204 करोड़ रुपये का कर्ज चढ़ चुका था. उनके जितने भी खाते थे वो भी लगातार अनियमित रहे. ऐसे में ईडी के लिए भूषण पावर एंड स्टील लिमिटेड पर कार्रवाई करना मुश्किल नहीं था. वहीं अब जो 190 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी जब्त की गई है, वो भी किसी Assurity Real Estate ने खरीदी थी.
लेकिन पैसे भूषण पावर एंड स्टील लिमिटेड के द्वारा दिए गए. इस मामले में ईडी ने 25 और आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है और अब तक 4420.16 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की जा चुकी है. आने वाले दिनों में भूषण पावर एंड स्टील लिमिटेड पर ईडी का शिकंजा और ज्यादा कसता जाएगा. अभी भी जांच जारी है और रोज नए खुलासे हो रहे हैं, नए धोखों के बारे में पता चल रहा है.