scorecardresearch
 

बैंडेज में छिपाया 90 लाख का सोना, कस्टम अधिकारियों ने ऐसे तस्करों को दबोचा

चेन्नई एयरपोर्ट पर एक शख्स को कस्टम अधिकारियों ने गिरफ्तार किया है जो 90 लाख के सोने की तस्करी करने की फिराक में था. शख्स ने बचने के लिए पैर के बैंडेज में सोना छिपाया था, जिसे कस्टम अधिकारियों ने पकड़ लिया. पुलिस ने एयरपोर्ट के बाहर उसके सहयोगी को भी गिरफ्तार किया है.

Advertisement
X
बैंडेज में शख्स ने छिपाया था 90 लाख का सोना.
बैंडेज में शख्स ने छिपाया था 90 लाख का सोना.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बैंडेज में बांधकर छिपाया 90 लाख का सोना
  • कड़ी पूछताछ के बाद खुला राज
  • एयरपोर्ट के बाहर सहयोगी भी गिरफ्तार

देश में तस्करी के अलग-अलग किस्से सामने आते हैं, जिनमें तस्कर भारी सुरक्षा के बीच भी तस्करी की वारदात को अंजाम देने की कोशिशों में जुटे रहते हैं. चेन्नई एयरपोर्ट पर एक संदिग्ध शख्स कस्टम अधिकारियों को चकमा देने के फिराक में था, लेकिन उसे कामयाबी नहीं मिली. शख्स जब ग्रीन चैनल से बाहर निकलने की जल्दबाजी दिखाई तो अधिकारियों को शक हुआ कि कुछ गड़बड़ है.

Advertisement

शख्स दुबई से अमीरात की फ्लाइट से भारत आया था. जब कस्टम अधिकारियों ने पूछताछ शुरू की तो शख्स नर्वस होने लगा और सवालों के जवाब ठीक तरह से नहीं दे सका. अधिकारियों का शक गहराया और सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना नाम मोहम्मद अशरफ बताया. अधिकारियों के मुताबिक शख्स की उम्र 21 साल है.

शुरुआती तलाश में अधिकारियों को कुछ हाथ नहीं आया. कस्टम अधिकारियों ने जब पैरों की ओर नजर डाली तो उन्हें मामला संदिग्ध लगा. उसके पैरों पर बैंडेज बंधा हुआ था. मोहम्मद अशरफ ने कहा कि उसके पैर में चोट लगी है, इसलिए बैंडेज बांधा है.

अधिकारियों ने जब बैंडेज खोलने पर जोर दिया तो वे हैरान रह गए. उसने अपने पैर में बैंडेज की आड़ में 1 किलो 80 ग्राम सोना छिपा रखा था. अंतरराष्ट्रीय बाजार में बरामद सोने की कीमत लगभग 90 लाख रुपये है.

 

Advertisement
कस्टम अधिकारियों ने सख्ती से की पूछताछ.
कस्टम अधिकारियों ने पकड़ा तस्कर.

कस्टम अधिकारियों ने सोने को सीज कर लिया है. पूछताछ में शख्स ने अशरफ ने बताया कि यह सोना उसे एयरपोर्ट के बाहर मौजूद एक शख्स को डिलीवर करना था. जब उस शख्स के बारे में कड़ाई से पूछताछ की गई तो बाहर मौजूद मोहम्मद इब्राहिम का उसने जिक्र किया. उसे भी एयरपोर्ट के बाहर हिरासत में ले लिया गया. पूछताछ के बाद अब अशरफ और इब्राहम दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है. अधिकारी उनके सभी लिंक्स के बारे में पड़ताल कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें- 
कानपुर: प्रेम संबंधों से नाराज था पिता, कुल्हाड़ी से काट कर की बेटी और प्रेमी की हत्या

MP: शराब की होम डिलीवरी शुरू भी नहीं हुई, उससे पहले एक्टिव हुए साइबर ठग, पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

 

Advertisement
Advertisement