scorecardresearch
 

बिहार: पुल चोरीकांड में बड़ा खुलासा, सिंचाई विभाग का SDO निकला मास्टरमाइंड, RJD नेता समेत 8 अरेस्ट

दो दिन पहले बिहार के सासाराम जिले (Bihar Sasaram) में 60 फीट लंबा एक लोहे का पुल चोरी कर लिया गया था. पुलिस ने इस मामले 8 लोगों को गिरफ्तार किया है. इस चोरी का मास्टरमाइंड सिंचाई विभाग के एसडीओ को बताया जा रहा है. पुलिस ने एक आरजेडी नेता को भी गिरफ्तार किया है.

Advertisement
X
पुलिस की गिरफ्त में पुल चोरी कांड के आरोपी. (Photo: Aajtak)
पुलिस की गिरफ्त में पुल चोरी कांड के आरोपी. (Photo: Aajtak)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 2 दिन पहले चोरी कर लिया गया था लोहे का पुल
  • पूरे मामले में बैकफुट पर थी बिहार सरकार

बिहार के सासाराम (Bihar Sasaram) में चर्चित लोहे के पुल की चोरी के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 8 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें सिंचाई विभाग का एसडीओ और एक आरजेडी नेता शामिल है. इस मामले में जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, उनमें सिंचाई विभाग के SDO राधेश्याम सिंह, आरजेडी नेता शिवकल्याण भारद्वाज, सिंचाई विभाग के कर्मचारी अरविंद कुमार, चंदन कुमार, मनीष कुमार, सच्चिदानंद सिंह, गोपाल कुमार और रामनरेश सिंह शामिल हैं. 

Advertisement

बता दें कि सासाराम जिले में 2 दिन पहले नदी पर बने 60 फीट लंबे लोहे के पुल की चोरी का सनसनीखेज मामला सामने आया था, जिसके बाद बिहार सरकार इस पूरे मामले में बैकफुट पर थी. मामला सामने आने के बाद सासाराम SP आशीष भारती ने SIT का गठन किया था. मामले में पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए 8 अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जिसके बारे में सासाराम SP आशीष भारती ने रविवार को खुलासा किया.

'RJD नेता ने आरोपियों को संरक्षण देने के बदले लिए थे 10 हजार रुपए'

सासाराम SP आशीष भारती ने बताया कि इस पूरे मामले का मास्टरमाइंड सोन नहर अवर प्रमंडल नासरीगंज के SDO राधेश्याम सिंह है, जिसके निर्देश पर इस जर्जर पुल को कटवाकर चोरी किया गया. SP ने बताया कि इस मामले में जिन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है, उसमें अमियावर गांव के RJD नेता शिव कल्याण भारद्वाज शामिल हैं. एसपी ने बताया कि पुल चोरी कांड में इस्तेमाल किए गए सामान, जिसमें बुलडोजर, पिकअप वैन, 247 किलो लोहा, दो गैस सिलेंडर और दो गैस कटर भी बरामद कर लिया गया है. एसपी का कहना है कि RJD नेता शिव कल्याण भारद्वाज ने अपराधियों को संरक्षण देने के बदले उनसे 10 हजार रुपए लिए थे. उसके पास से 3100 रुपए बरामद किए गए हैं.

Advertisement

हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा ने तेजस्वी यादव पर बोला हमला

सासाराम जिले में साल 1972 में बने एक लोहे के पुल को 2 दिन पहले अभियुक्त गैस कटर की मदद से काटकर ले गए थे. दिलचस्प बात यह है कि यह पूरी घटना दिनदहाड़े हुई थी. सभी आरोपी सिंचाई विभाग के कर्मचारी बनकर आए थे और सनसनीखेज चोरी को अंजाम दिया था. पुल चोरी मामले में आरजेडी नेता के गिरफ्तारी के बाद अब हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर हमला बोला है.

आरोप लगाया गया है कि सरकार को बदनाम करने के लिए तेजस्वी ऐसी साजिश रचते हैं. हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के मुख्य प्रवक्ता दानिश रिजवान ने कहा कि बिहार सरकार को बदनाम करने के लिए तेजस्वी यादव पहले अपने लोगों से अपराध करवाते हैं और फिर सरकार पर सवाल खड़े करते हैं. दानिश रिजवान ने कहा कि बिहार में जितने भी अपराध हो रहे हैं, उनमें 70 फीसदी में आरजेडी नेताओं की संलिप्तता है.

Advertisement
Advertisement