scorecardresearch
 

बिहार और कोलकाता STF ने किया मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, मालिक समेत पांच गिरफ्तार 

सोमवार रात को बिहार और कोलकाता की एसटीएफ टीम ने अपने संयुक्त ऑपरेशन में अवैध मिनी गन बनाने की फैक्ट्री पर छापेमारी कर पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस टीम ने मिनी गन फैक्ट्री से भारी मात्रा में हथियार बनाने का कच्चा माला बरामद किया है.

Advertisement
X
बिहार और कोलकाता STF ने मिनी गन फैक्ट्री पर की छापेमारी.
बिहार और कोलकाता STF ने मिनी गन फैक्ट्री पर की छापेमारी.

बिहार के सारण जिले में सोमवार रात को बिहार, कोलकाता एसटीएफ के साथ-साथ मदरवा थाना पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन में एक अवैध मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने छापेमारी में हथियार बनाने वाले उपकरण के साथ-साथ भारी मात्रा में कच्चा माल भी जब्त किया है. साथ ही पुलिस टीम ने कारखाने से पांच लोगों को गिरफ्तार किया है.

Advertisement

पुलिस की टीम ने फैक्ट्री में छापेमारी के दौरान चार कुशल कारीगर और कारखाने के मालिक अखिलेश कुमार कुशवाहा को हिरासत में लिया है. जबकि उनका पार्टनर अनिल कुमार यादव फरार है. जिनकी तलाश जारी है. गिरफ्तार हुए चार श्रमिकों की पहचान 20 वर्षीय मोहम्मद चांद उर्फ डोमू, मो. इरफान, मोहम्मद परवाज आलम के रूप में हुई है. चार बिहार के मुंगेर के रहने वाले हैं. जबकि सारण निवासी अखिलेश कुमार कुशवाहा की पहचान फैक्ट्री मालिक के रूप में हुई है.

फैक्ट्री से हथियार बनाने का जखिरा बरामद

पुलिस ने छापेमारी के दौरान फैक्ट्री से एक 7.65 मिमी अर्ध स्वचालित तात्कालिक बन्दूक,7.65 मिमी जिंदा कारतूस, 7.65 मिमी पिस्तौल के विभिन्न अर्धनिर्मित हिस्से जैसे बॉडी, स्लाइडर, ग्रिप और बैरल, एक खराद मशीन, दो मिलिंग मशीन, एक ड्रिलिंग मशीन, एक पीसने और पॉलिश करने की मशीन, एक वेल्डिंग मशीन, एक डीजल से चलने वाले विद्युत जनरेटर,एक हाथ की चक्की और पर्याप्त मात्रा में कच्चा माल बरामद किया है.

Advertisement

'फरार आरोपियों की तलाश में जुटी टीम'

अवैध गन फैक्टरी के संचालन के संबंध में माढरवा पुलिस थाने में एक विशेष मामला दर्ज किया गया है. पुलिस की ये छापेमारी इलाके में अवैध फायरआर्म निर्माण को खत्म करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे कई कानून प्रवर्तन एजेंसियों के बीच प्रभावी सहयोग को दिखाती है. फिलहाल इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, लेकिन आरोपी अनिल कुमार यादव की तलाश जारी हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement