scorecardresearch
 

Bihar: भोजपुर में विवाद सुलझाने गई पुलिस पर हमला, ASI को लाठी-डंडों से पीटा

बिहार के भोजपुर (Bihar Bhojpur) में एक विवाद की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस पर लाठी डंडों से हमला कर दिया गया. इस घटना में एएसआई घायल हो गए. ASI को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
X
अस्पताल में भर्ती एएसआई. (Photo: Aajtak)
अस्पताल में भर्ती एएसआई. (Photo: Aajtak)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बिहार के भोजपुर जिले की घटना
  • घटना को लेकर मची रही अफरातफरी

बिहार के भोजपुर जिले के कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र में रविवार की सुबह एक विवाद सुलझाने गई पुलिस पर आक्रोशित लोगों ने लाठी-डंडे से हमला कर दिया. इस हमले में एक एएसआई घायल हो गया. एएसआई को इलाज के लिए सरैया के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल एएसआई उमेश मंडल को सिर समेत हाथ-पैरों में चोटें आई हैं. इस घटना को लेकर काफी देर तक अफरातफरी मची रही. हमले में अभी तक किसी के पकड़े जाने की सूचना नहीं है.

Advertisement

घटना के अनुसार, गुंडी स्थित जयलाल के डेरा गांव में एक विवाहिता को प्रताड़ित किए जाने की सूचना मिली थी. महिला के मायके से भाई और पिता समेत अन्य लोग भी पहुंचे थे. इस दौरान पंचायत भी की गई. लड़का और लड़की पक्ष के लोग आपस में भिड़ गए. विवाहिता और उसके भाई के साथ मारपीट किए जाने की शिकायत कृष्णागढ़ थाने की पुलिस को मिली. इसके बाद ASI उमेश मंडल के नेतृत्व में पुलिस टीम को गणेश यादव के घर भेजा गया. एएसआई मंडल पांच-छह जवानों को लेकर गुंडी स्थित जयलाल के डेरा गांव पहुंचे.

दिल्ली: ब्लेड से काटा गला, फिर युवक के सिर पर मारते रहे ईंट-पत्थर, सीसीटीवी में कैद वारदात

आरोप है कि विवाद सुलझाने गई पुलिस पर अचानक लाठी-डंडे से हमला कर दिया गया. इस हमले में एएसआई गंभीर रूप से घायल हो गए. इसके बाद जवानों की मदद से उन्हें इलाज के लिए सरैया अस्पताल लाया गया. सूचना मिलने पर बड़हरा थाना पुलिस वहां पहुंच गई. घायल एएसआई को प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल आरा रेफर कर दिया गया है.

Advertisement
Advertisement