बिहार के भोजपुर से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. जहां अंधविश्वास के खेल में एक 60 वर्षीय बुजुर्ग की हत्या कर दी गई. हत्या के बाद आरोपियों ने बुजुर्ग के शव को नदी किनारे मिट्टी में दफन कर दिया.
घटना के एक महीने बीत जाने के बाद पुलिस ने शव बरामद करते हुए पूरी घटना का खुलासा कर दिया. साथ ही हत्याकांड में शामिल पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
दरअसल, ये मामला भोजपुर के तियर के उत्तरदाहा का है. जहां के रहने वाले राजेन्द्र मुसहर ओझा-गुणी का काम करते थे. उनके पड़ोस में रहने वाले उनके रिश्तेदार भी इस बात को बखूबी जानते थे. दोनों पड़ोसियों के बीच अक्सर किसी न किसी बात को लेकर विवाद हुआ करता था.
तकरीबन एक महीने पहले मृतक के पड़ोसी और रिश्तेदार राम ईश्वर की 8 महीने की नातिन अचानक बीमार होकर गुजर गई. बच्ची की मौत के बाद राम ईश्वर और उसके घरवालों को पड़ोसी राजेन्द्र मुसहर पर टोना-टोटका कर बच्ची को मार डालने का शक हुआ.
इसके बाद पहले तो दोनों पड़ोसियों में कहासुनी हुई और फिर राम ईश्वर और उसके बेटों ने मिलकर राजेन्द्र मुसहर की बेरहमी से पीट पीटकर हत्या कर दी. इसके बाद राजेन्द्र मुसहर की लाश को गांव के पास के ही छेर नदी किनारे मिट्टी में गाड़ दिया. मृतक के परिजनों के मुताबिक, रात भर इंतजार के बाद राजेन्द्र मुसहर घर नहीं लौटे तब घरवालों को उसकी हत्या का शक हुआ.
गुमशुदी की शिकायत लेकर परिजन तियर थाने पहुंचे लेकिन वहां पुलिस ने उनकी बातों पर ध्यान न देते हुए उन्हें वापस लौटा दिया. घटना के कई दिन बीत जाने के बाद मृतक के परिजन भोजपुर एसपी राकेश दूबे के पास गए जिसके बाद एसपी के निर्देश पर 11 जून को पुलिस ने केस दर्ज किया और जांच शुरू की.
जांच के बाद पुलिस ने हत्या में शामिल पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस ने जब कड़ाई से पूछताछ की तो मामले का खुलासा हो गया. इसके बाद हत्यारों की निशानदेही पर पुलिस ने सोमवार को मृतक राजेन्द्र मुसहर के शव को छेर नदी किनारे से बरामद कर लिया.
पुलिस ने शव के अवशेषों को पोस्टमॉर्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया जिसके बाद वहां से शव के अवशेषों को फॉरेंसिक जांच के लिए पटना भेज दिया गया है. दूसरी तरफ गिरफ्तार आरोपियों ने राजेंद्र मुसहर की हत्या करने और फिर शव को नदी किनारे जमीन में गाड़ देने की बात कबूल ली है.
वहीं, जगदीशपुर डीएसपी श्याम किशोर रंजन ने बताया कि तकरीबन एक महीने पहले उतरदाहा गांव में एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई थी और साक्ष्य छुपाने के लिए हत्यारों ने उसके शव को नदी किनारे जमीन में गाड़ दिया था.
घटना को लेकर मृतक के परिजन और आरोपी पक्ष की पंचायत भी हुई थी लेकिन पुलिस को इसकी जानकारी नहीं दी गई थी. जब मामला पंचायती से नहीं सुलझा तो कुछ दिनों बाद मृतक के परिजनों ने पुलिस थाने में ना जाकर सीधे एसपी के यहां आवेदन दिया. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: