scorecardresearch
 

Bihar: भोजपुर में पता पूछने के बहाने राहगीर को रोका, गोली मारकर मोबाइल लूट ले गए बदमाश

Crime news: बिहार के भोजपुर में लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने एक शख्स को गोली मारकर जख्मी कर दिया. फिलहाल घायल शख्स की हालत खतरे के बाहर बताई जा रही है.

Advertisement
X
वारदात में जख्मी शख्स का नाम महेश यादव बताया जा रहा है.
वारदात में जख्मी शख्स का नाम महेश यादव बताया जा रहा है.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • हथियारबंद बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम
  • लूटपाट का विरोध करने पर मारी गोली

बिहार के भोजपुर में इन दिनों अपराध चरम सीमा पर है. जिले में तकरीबन रोजाना हो रही गोलीबारी और गैंगवार की घटनाओं के बीच एक और मामला सामने आया है. यहां हथियारबंद बदमाशों ने एक शख्स को गोली मार दी है.

Advertisement

लूट और गोलीबारी की यह घटना बड़हरा के पैगा की है, जहां चार हथियारबंद लोगों ने एक शख्स को पहले रुकवाया और फिर पास के गांव का पता पूछने के बहाने उसका मोबाइल लूटा और पीछा करने पर गोली मार हथियार लहराते हुए फरार हो गए.

इस वारदात में जख्मी शख्स का नाम महेश यादव बताया जा रहा है. पीड़ित बड़हरा के नेकनाम टोला पंचायत के शालिग्राम सिंह के टोला का रहने वाला है. फिलहाल उसका इलाज आरा सदर अस्पताल में चल रहा है और वह खतरे से बाहर है.

घायल के मुताबिक, रविवार देर शाम महेश अपने मवेशियों के लिए पुआल का बंदोबस्त करने सारंगपुर गया था और वापस आरा होते हुए पैगा के रास्ते अपने गांव शालीग्राम सिंह के टोला जा रहा था. इसी बीच रास्ते में बाइक सवार 4 लोगों ने पहले उसके साथ लूटपाट की और फिर कमर में गोली मारकर मौके से फरार हो गए. 

Advertisement

वहीं, घटना की सूचना मिलने पर बड़हरा थानाध्यक्ष जयंत प्रकाश पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और वहां से घायल को अस्पताल में पहुंचाया. इस मामले में पुलिस का कहना है कि जख्मी के बयान दर्ज कर आरोपियों की शिनाख्त करने की कोशिश की जा रही है. साथ ही उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी भी की जाएगी.

 

Advertisement
Advertisement