बिहार में वैक्सीन की उपलब्धता को लेकर जबरदस्त संग्राम चल रहा है. एक तरफ अगर सीतामढ़ी में लोगों में वैक्सीन को लेकर हिंसक झड़प हुई तो वहीं बक्सर में वैक्सीन लगवाने आए लोगों को पुलिस की लाठियां खानी पड़ीं. बताया गया कि बक्सर में लोग कई दिनों से वैक्सीन लगवाने के लिए आ रहे हैं, लेकिन उन्हें टीका नहीं लग रहा.
वैक्सीन नहीं लगी तो लगाया जाम, पुलिस का लाठी चार्ज
अब टीका ना लगना लोगों को आक्रोशित कर गया है. गुस्सा इस कदर है कि रास्ते को ही ब्लॉक कर दिया गया और लंबा जाम लगा दिया. लेकिन जब स्थानीय पुलिस को सूचना मिली तो उन्होंने बल प्रयोग करते हुए उन लोगों को सड़क से उठाया. अब इस घटना से लोगों में काफी गुस्सा है. सवाल उठाए जा रहे हैं कि वे लोग कई दिनों से वैक्सीन लगवाने आ रहे हैं, लेकिन उन्हें बदले में पुलिस की लाठियां मिल रही हैं. परेशान लोग अपनी आपबीती बताते हुए कह रहे हैं कि वे काफी दूर से रोज आते हैं. हर रोज यही उम्मीद रहती है कि आज वैक्सीन लग जाएगी, लेकिन उन्हें प्रशासन से सिर्फ बहाना मिलता है जिस वजह से उन्हें टीका नहीं लग पा रहा है और उनका समय भी बर्बाद हो रहा है.
पुलिस की इस कार्रवाई पर अभी तक सरकार की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. वहीं वैक्सीन की उपलब्धता पर भी सरकार ने कोई स्पष्ट आंकड़ा नहीं दिया है. ऐसे में अभी के लिए कई जगहों पर वैक्सीन की कमी देखने को मिल रही है. लोगों का टीका लगवाने का उत्साह तो दिख रहा है, लेकिन वैक्सीन ना होना उन्हें धक्के खाने को मजबूर कर रहा है.
सीतामढ़ी में भी हिंसा
बता दें कि इससे पहले सीतामढ़ी में भी हैरान कर देने वाली घटना हुई थी. वहां पर वैक्सीन भी थी और वैक्सीन लगाने वाले स्वास्थ्यकर्मी भी. लेकिन लड़ाई इस बात पर छिड़ गई कि वैक्सीन पहले कौन लगवाएगा. उस वजह से इलाके में काफी हिंसा हुई और दोनों तरफ से पत्थरबाजी की गई. घटना में कई लोग घायल हुए और मौके पर पुलिस को भी पहुंचना पड़ा. अभी के लिए इलाके में शांति बहाल करवा दी गई है और पुलिस की तैनाती है.