बिहार के पटना में युवा डांडिया नाइट में मस्ती करने के लिए गए थे, लेकिन घर मायूस होकर लौटे. जब वे आयोजन स्थल आरसी वेस्टर्न मॉल पर पहुंचे, तो वहां कुछ भी नहीं मिला. आयोजक फरार थे. इस मामले में थाना दानापुर में शिकायत दर्ज कराई गई है.
पटना में डांडिया रास फाइव के नाम से कार्यक्रम होना था. इसके लिए कंकड़बाग सहित कई वीआईपी एरिया में प्रचार हुआ. इस आयोजन में हिस्सा लेने के लिए आयोजकों ने मोटी रकम भी लोगों से ली. बताया गया है कि डांडिया नाइट के जो कार्ड बेचे गए हैं, उन पर माही यादव, बिट्टू सिंह, राधिका सिंह, सुनील श्रीवास्तव और सम्राट सिंह का नाम लिखा हुआ था. लोगों ने बताया कि पहले ये आयोजन 22 अक्टूबर को होना था, लेकिन आयोजकों ने कहा कि परमिशन नहीं मिलने के कारण आयोजन की तिथि आगे बढ़ा दी गई है. इसके बाद फाइनल डेट 25 अक्टूबर दी गई.
देखें: आजतक LIVE TV
डांडिया नाइट के टिकट खरीद चुके लोग जब 25 अक्टूबर को आरसी वेस्टर्न मॉल पहुंचे, तो वहां कुछ भी नहीं था. आयोजकों को फोन किया गया, लेकिन किसी ने भी फोन रिसीव नहीं किया. यहां आए ग्राहक अनीश ने बताया कि हमारे साथ धोखा हुआ है. आयोजन मोटी रकम लेकर फरार हो गये हैं.
वहीं, प्रिया ने बताया कि इस आयोजन के लिए लाखों रुपये के टिकट बिके हैं और अब आयोजक ही गायब हैं. वहीं ग्राहकों की शिकायत पर पुलिस ने इस मामले की छानबीन शुरू कर दी है. दानापुर थाने के प्रभारी विपिन कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. आयोजक कौन हैं और कहां से आए थे, इस बारे में भी पता लगाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें