बिहार चुनाव के बीच भोजपुर पुलिस ने युवा जेडीयू के राष्ट्रीय सचिव प्रिंस सिंह बजरंगी समेत दो लोगों पर हुई गोलीबारी मामले का खुलासा कर दिया है. पुलिस के मुताबिक दो गुटों के आपसी गैंगवार में इस घटना को अंजाम दिया गया था. जिसमें पांच शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इनके पास से 2 पिस्टल, 1 कट्टा और 5 जिंदा कारतूस भी बरामद किया है.
पुलिस इस मामले में शामिल सभी लोगों की शिनाख्त कर उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी. इसी दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि गोलीबारी की घटना को अंजाम देने वाले सभी शातिर बदमाश नवादा थाना इलाके के जगदेव नगर और प्रताप नगर रेलवे लाइन के पास इकट्ठा हुए हैं. पुलिस ने छापेमारी करते हुए पांच अपराधियों को हथियार और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने इस कांड में इस्तेमाल किए गए हथियार को भी बरामद किया है.
पुलिस ने जब गिरफ्तार लोगों से पूछताछ की तो इन लोगों ने गोलीबारी के कांड में अपनी संलिप्तता जाहिर करते हुए बताया कि आपसी गैंगवार में इस घटना को अंजाम दिया गया था. उनके निशाने पर मुख्य रूप से मिथुन सिंह था. जिसकी गोली लगने से मौत हो गई थी. वहीं गोलीबारी के बीच जेडीयू नेता प्रिंस बजरंगी को भी गोली लग गई थी. जिससे वो जख्मी हो गए थे.
एसपी ने बताया कि यह घटना बेलाउर गांव के दो कुख्यात हिस्ट्रीशीटर के बीच चल रही रंजिश का नतीजा थी. जिसमें गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया था. पकड़े गए बदमाशों में उदवंतनगर थाना क्षेत्र के बेलाउर गांव निवासी ऋषिकेश चौधरी, नवादा थाना इलाके के जगदेव नगर निवासी सुमन राय,बाजार समिति निवासी चंदन कुमार राय, पीरों के बैसाडीह निवासी नवीन उपाध्याय, सिकरहट्टा थाना बसरा गांव निवासी बिट्टू कुमार शामिल हैं. पुलिस ने इन सभी लोगों को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है.
(रिपोर्ट- सोनू सिंह)
ये भी पढ़ें: