scorecardresearch
 

Bihar: बेखौफ शराब माफिया, मुख्यमंत्री नीतीश के गृह जिले के स्कूल में बनाई जा रही थी शराब

शराबबंदी वाले बिहार (Bihar) में शराब माफिया (Liquor Mafia) बेखौफ हैं. बीते दिनों सरकार ने स्कूलों के शिक्षकों को ये जिम्मेदारी दी ​थी कि शराबबंदी लागू करवाले में वे भी भूमिका निभाएं, शराब कारोबारियों के बारे में कोई भी सूचना मिले तो तुरंत पुलिस को दें. वहीं आज सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के गृह जनपद नालंदा में एक स्कूल में शराब बनाए जाने का खुलासा हुआ है. पुलिस ने स्कूल से शराब व सामग्री बरामद की है.

Advertisement
X
मुख्यमंत्री नीतीश के गृह जिले में स्कूल में बनाई जा रही थी शराब.   (Representative image)
मुख्यमंत्री नीतीश के गृह जिले में स्कूल में बनाई जा रही थी शराब. (Representative image)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • गुरुजी पर शराबबंदी लागू करवाने की है जिम्मेदारी
  • शराबबंदी वाले बिहार में बेलगाम हो रहे माफिया

बिहार में शराबबंदी (Liquor ban in bihar) लागू होने के बावजूद शराब माफिया बेखौफ (Liquor mafia fearless) हैं. यहां सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के गृह जिला नालंदा के एक स्कूल (Nalanda School) में बड़ी मात्रा में शराब बरामद हुई है. स्थानीय लोगों की सूचना के बाद पुलिस ने छापा मारकर कार्रवाई की. पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में शराब व सामग्री बरामद की है.

Advertisement

बिहार सरकार एक ओर जहां सरकारी स्कूल के शिक्षकों को शराब और शराब माफिया के विरुद्ध मुखबिरी के लिए लगा रही है, वहीं दूसरी तरफ शराब माफिया स्कूल बंद रहने का फायदा उठा रहे हैं. शराब माफिया यहां स्कूल में ही शराब का भंडारण कर रहे हैं. 

नालंदा जिले के अंतर्गत हिलसा प्रखंड के सरकारी स्कूल में शराब बनाने का भंडाफोड़ हुआ है. हिलसा पुलिस ने छापेमारी कर प्राथमिक विद्यालय धर्मपुर के परिसर से भारी मात्रा में अर्ध निर्मित शराब बरामद की है. इस दौरान पुलिस की भनक लगने से पहले तस्कर मौके से फरार हो गया.

स्कूल परिसर में जमीन के अंदर दबी मिली शराब

स्कूल की चारदीवारी के अंदर शराब तस्कर जमीन के अंदर गाड़ कर छोवा को रखें हुए थे. इस मामले में पुलिस को विद्यालय के शिक्षक ने कभी सूचना नहीं दी. ग्रामीणों ने पुलिस को गुप्त सूचना दी कि शराब माफिया यहां अवैध रूप से शराब का भंडारण कर रहे हैं. इस सूचना पर आज हिलसा थाना पुलिस ने छापेमारी करते हुए विद्यालय से शराब बरामद की है.

Advertisement

आरोपियों की पहचान करने में जुटी पुलिस

पुलिस यह अवैध कारोबार करने वालों की पहचान में जुटी हुई है. पुलिस का कहना है कि जो भी लोग इस अवैध धंधे में लिप्त हैं, उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Advertisement
Advertisement