scorecardresearch
 

Bihar: बेटी को बनाया था हवस का शिकार, कोर्ट ने कहा- आखरी सांस तक जेल में रहेगा दोषी

इस मामले में गया कोर्ट ने गुरुवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई की और दोषी को सजा सुनाई. आरोपी पिता एक साल तक नाबालिग बेटी से दुष्कर्म करता रहा था. जब बेटी गर्भवती हो गई तो दोषी ने जबरन उसका गर्भपात भी कराया था.

Advertisement
X
कोर्ट ने दोषी पिता को आखरी सांस तक जेल में रखने का हुक्म दिया है
कोर्ट ने दोषी पिता को आखरी सांस तक जेल में रखने का हुक्म दिया है
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जुलाई 2020 में सामने आया था मामला
  • रेप के आरोप में पिता को किया गया था गिरफ्तार
  • अब कोर्ट ने सुनाई है आजीवन कारावास की सजा

बिहार के गया में कोर्ट ने हवस की खातिर हैवान बने एक पिता को आजीवन कठोर कारावास की सजा सुनाई है. कोर्ट ने अपने फैसले में कहा है कि जब तक आरोपी की सांस चलती रहेगी, वो जेल की सलाखों के पीछे रहेगा. उसने अपनी नाबालिग बेटी के साथ ही दरिंदगी को अंजाम दिया था. 

Advertisement

इस मामले में गया कोर्ट ने गुरुवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई की और दोषी को सजा सुनाई. आरोपी पिता एक साल तक नाबालिग बेटी से दुष्कर्म करता रहा था. और जब बेटी गर्भवती हो गई तो दोषी ने जबरन उसका गर्भपात भी कराया था.

क्या है पूरी घटना
पवित्र रिश्ते को कलंकित करने वाली यह शर्मनाक घटना जुलाई 2020 की बताई जा रही है. जब आरोपी सुरेंद्र पासवान ने अपनी नाबालिग बेटी को हवस का शिकार बनाया. लगातार उसके साथ एक साल तक दुष्कर्म करता रहा. इस दौरान जब वो गर्भवती हुई, तो उसका गर्भपात भी करा दिया. उसके बाद पीड़ित की और उसकी मां की शिकायत पर पुलिस ने सुरेंद्र पासवान को गिरफ्तार कर लिया था. 

इसे भी पढ़ें--- बम्हौर में बने तमंचे से हुआ था गुलशन कुमार का कत्ल, कभी अवैध हथियारों की फैक्ट्री था ये गांव 

Advertisement

गुरुवार को गया सिविल कोर्ट के पॉक्सो कोर्ट के विशेष जज एडीजे सेवेन नीरज कुमार ने वीडियो कांफ्रेंसिंग से पूरे मामले की सुनवाई की. उसके बाद सबूतों और साक्षयों के आधार पर आरोपी को कठोर कारावास आजीवन की सजा सुनाई. इस के साथ ही आरोपी पर 35 हजार रुपये का आर्थिक दंड भी लगाया गया.

मामले में बातचीत करते हुए स्पेशल पीपी पोक्सो एक्ट अधिवक्ता सुनील कुमार ने बताया कि आरोपी पिता ने नाबालिग बेटी के साथ एक साल तक दुष्कर्म किया था. और जबरन इस्लामपुर ले जाकर उसका गर्भपात करया था. उसी दौरान पिता को गिरफ्तार किया गया था. आज आरोपी को कोर्ट ने मरते दम तक आजीवन कारावास में सजा बिताने का दंड दिया है. वहीं इस घटना और सजा को लेकर दिनभर कोर्ट में गहमागहमी बनी रही.

 

Advertisement
Advertisement