बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस और सशस्त्र सीमा बल मुस्तैद हैं. शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. इस क्रम में गया में सशस्त्र सीमा बल को बड़ी कामयाबी मिली है. चुनाव को बाधित करने की योजना बना रहे नक्सली को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार नक्सली ने बताया कि वह नक्सली इलाकों में चुनाव के बहिष्कार के पर्चे चिपका रहा था और लोगों को आतंकित कर रहा था.
असिस्टेंट कमांडेंट अभिषेक कुमार के नेतृत्व सशस्त्र सीमा बल और धनगाई पुलिस के सहायक उप-निरीक्षक सुनील कुमार की संयुक्त कार्रवाई में हार्डकोर नक्सली रूपलाल सिंह भोक्ता को गांव कदल से गिरफ्तार किया है. उसके पास चुनाव बहिष्कार करने का नक्सली पर्चा बरामद हुआ है. पूछताछ के दौरान उसने नीरू यादव, अमरजीत यादव जैसे कुख्यात नक्सलियों के बारे में जानकारी दी.
नक्सली रूपलाल सिंह को गिरफ्तार किया
बिहार विधानसभा के चुनाव शांतिपूर्वक हो सके इसके लिए जवानों द्वारा अति नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में नक्सलियों के खिलाफ लगातार कांबिंग ऑपरेशन और एरिया डोमिनेशन चलाया जा रहा है. सशस्त्र सीमा बल बीबिपेसरा एरिया डोमिनेशन और कांबिंग ऑपरेशन के माध्यम से नक्सलियों के मंसूबों को नाकाम किया जा रहा है. इससे नक्सलियों में हड़कंप मचा हुआ है. लगातार ऑपरेशन करने से नक्सलियों के प्रभाव को जनता में कम किया जा रहा है.
गिरफ्तार नक्सली ने बताया कि कदल, बरसौदी, देवनिया में बिहार विधानसभा चुनाव के बहिष्कार का पर्चा लगातार चिपका रहा था और लोगों को आतंकित कर रहा था. इसका आदेश उसे जोनल एरिया कमांडर ने दिया था. नक्सलियों का मकसद वोट का बहिष्कार और विधानसभा चुनाव में खूनखराबा करना था. रूपलाल भोक्ता के द्वारा प्राप्त जानकारी पर कई प्रमुख नक्सलियों के खिलाफ अति सघन अभियान चलाया जाएगा.
चुनाव के बहिष्कार का पर्चा लगातार चिपका रहा था
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा और आरक्षी अधीक्षक अभियान राजेश कुमार सिंह ने रूपलाल भोक्ता की गिरफ्तारी को आगमी बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए बहुत बड़ी कामयाबी बताया है. इसके लिए सशस्त्र सीमा बल को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि भोक्ता की गिरफ्तारी से नक्सलियों को बहुत बड़ा झटका लगा है.