बिहार के गोपालगंज (Bihar Gopalganj) जिला मुख्यालय से सात किलोमीटर दूर थावे बाजार में स्थित जय मां दुर्गे ज्वेलर्स पर दो बाइक पर सवार हथियारबंद चार अपराधी दिनदहाड़े पहुंचे. हथियार का भय दिखाकर दुकान से नकदी व आभूषण लूटकर फरार हो गए. दुकान के मैनेजर का कहना है कि लुटेरे करीब 60 लाख रुपये के जेवरात व नकदी ले गए हैं.
बिहार में हुई ये लूट की घटना सीसीटीवी के 2 मिनट 29 सेकंड के फुटेज में कैद है. इस फुटेज में स्पष्ट दिख रहा है कि अपराधी बैग में नकद रुपये और आभूषण भर रहे हैं. वहीं मौजूद ग्राहक और दुकान में तैनातकर्मी लाचार दिख रहे हैं, जबकि एक अपराधी हाथ मे पिस्तौल लिए सभी पर ध्यान लगाए हुए है.
दुकान में लगा कांच तोड़ा, ग्राहक हो गया जख्मी
दुकान के मैनेजर कुंदन कुमार का कहना है कि दुकान में जितना सोना व चांदी के आभूषण और नकदी था, उसे चार अपराधी लूट ले गए. दुकान के कांच के शीशे तोड़ दिए हैं, जिससे एक ग्राहक जख्मी हो गया. दुकान से बाहर निकलने के बाद फायरिंग करते हुए अपराधी ओवरब्रिज की दिशा में भाग गए. कितने की लूट हुई है, इसका हिसाब अभी नहीं कर पाए हैं, फिर भी 60 लाख से ऊपर की लूट का अनुमान है.
वहीं दुकान की देखरेख करने वाले पारस यादव का कहना है कि दो बाइक से चार लोग आए थे. दो बैग में आभूषण और नकद रुपये भरकर फरार हो गए. दुकान के बाहर फायरिंग की थी. किसी को गोली नहीं लगी है.