scorecardresearch
 

हाजीपुरः छात्रा हत्याकांड का खुलासा, रेप में नाकाम होने पर किया था मर्डर, महिला समेत 5 गिरफ्तार

14 सितम्बर 2021 को नाबालिग लड़की अपने घर से कोचिंग जाने के लिए साइकिल से निकली थी. लेकिन इसके बाद वो छात्रा गायब हो गई थी. अगले दिन उसके घर के पास ही पोखर से छात्रा की लाश बरामद हुई थी.

Advertisement
X
इस हत्याकांड के सिलसिले में एक महिला समेत 5 लोग पकड़े गए हैं
इस हत्याकांड के सिलसिले में एक महिला समेत 5 लोग पकड़े गए हैं
स्टोरी हाइलाइट्स
  • छात्रा पर थी इलाके के मनचलों की बुरी नजर
  • छात्रा की साइकिल और बैग भी बरामद
  • 10वीं की छात्रा थी नाबालिग पीड़िता

बिहार के हाजीपुर में पुलिस ने नाबालिग छात्रा की ह्त्या मामले का खुलासा कर दिया है. इस हत्याकांड का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने एक महिला सहित 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने छात्रा की साइकिल और स्कूल बैग भी बरामद कर लिया है. 

Advertisement

वैशाली जिले के महनार करनौती में 10वीं कक्षा की छात्रा के मर्डर से सनसनी फैल गई थी. इस मामले को लेकर इलाके में जहां लोग बवाल मचा रहे थे, वहीं इस मामले पर सियासत भी गर्मा रही थी. पुलिस ने 7 दिन बाद इस हत्याकांड का पर्दाफाश करते हुए एक महिला समेत 5 लोगों को पकड़ा है.

वैशाली के पुलिस अधीक्षक मनीष ने बताया कि जब बच्ची साइकिल से बाहर जा रही थी, तो चार-पांच लोगों ने पूर्व नियोजित तरीके से उसको पकड़ा था. फिर उसे गमछे से बांधकर ले गए और घटना को अंजाम दिया. पता चला है कि आरोपी दशरथ मांझी पहले भी जेल जा चुका है. इसकी ख्याति आसपास भी अच्छी नहीं है. उसने अपने साथियों के साथ मिलकर इस कांड को रचा था. लड़की के साथ रेप के सवाल पर एसपी मनीष ने कहा कि मेडिकल बोर्ड से इस बारे में पूछा गया था. उनके अनुसार सेक्सुअल असॉल्ट के फीचर नहीं पाए गए थे. 

Advertisement

ज़रूर पढ़ें-- 'लड़की संग फोटो वायरल कर बदनाम करेगा आनंद गिरि' सामने आया महंत नरेंद्र गिरि का सुसाइड नोट

दरअसल, इस सनसनीखेज वारदात को कुछ मनचलो ने अंजाम दिया था. उन्होंने छात्रा को अगवा कर रेप की कोशिश की थी. रेप में नाकाम होने के बाद आरोपियों ने छात्रा की ह्त्या कर दी थी और इसके बाद लड़की की लाश को पोखर में फेंक दिया था. रेप की कोशिश और हत्या में शामिल 4 आरोपियों सहित पुलिस ने एक महिला को भी गिरफ्तार किया है. जिसने छात्रा की साइकिल गायब करने का काम किया था. 

बता दें कि बीती 14 सितम्बर को नाबालिग लड़की अपने घर से कोचिंग जाने के लिए साइकिल से निकली थी. लेकिन इसके बाद वो छात्रा गायब हो गई थी. अगले दिन उसके घर के पास ही पोखर से छात्रा की लाश बरामद हुई थी. अपहरण और हत्या के इस मामले को लेकर बिहार में लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहे थे. 

 

Advertisement
Advertisement