scorecardresearch
 

बिहार के JDU नेता के बेटे का नोएडा से अपहरण, मांगी फिरौती, एनकाउंटर में दबोचा किडनैपर

बिहार के एक जेडीयू नेता के बेटे को नोएडा से किडनैप कर लिया गया. सूचना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में पुलिस की पांच टीमें मामले की जांच में जुटीं. पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया. अपहृत को भी सकुशल बरामद कर लिया है.

Advertisement
X
पुलिस की गिरफ्त में बदमाश.
पुलिस की गिरफ्त में बदमाश.

Noida News: बिहार के बांका जिले में जनता दल यूनाइटेड (JDU) के पूर्व जिला अध्यक्ष के बेटे का नोएडा से बदमाशों ने अपहरण कर लिया था. पांच लाख रुपए की फिरौती मांगी गई थी. इस मामले की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की. इसके बाद एक शॉर्ट एनकाउंटर में पुलिस ने जेडीयू नेता के बेटे को सकुशल बरामद कर लिया. इस कार्रवाई में एक बदमाश को भी पकड़ा है.

Advertisement


जानकारी के मुताबिक, बिहार के सत्तारूढ़ पार्टी जदयू के बांका जिले के पूर्व जिला अध्यक्ष मेहराज खान के बेटे 24 वर्षीय दिलावर खान का देर रात बदमाशों ने परी चौक से अपहरण कर लिया. अपहरणकर्ताओं ने अपहरण के बाद जदयू नेता मेराज को कॉल कर 5 लाख की फिरौती मांगी.

इस मामले को लेकर मेराज खान ने बांका पुलिस को पूरी घटना की सूचना दी. बांका पुलिस ने नोएडा पुलिस से संपर्क कर जानकारी दी. इसके बाद ग्रेटर नोएडा पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई. पुलिस ने जिले के सभी बॉर्डर पर नाकाबंदी कर दी और अपहरणकर्ताओं की तलाश में जुट गई.

यहां देखें Video:-

पुलिस की सर्विलांस टीम और जांच के बाद पुलिस को पता चला कि बदमाश बीटा 2 थाना क्षेत्र में हैं. सूचना के बाद जब बीटा 2 पुलिस वहां पहुंची तो पुलिस को देख अपहरणकर्ताओं ने फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की. इसमें एक आरोपी के पैर में गोली लगी.

Advertisement

वहीं एक अन्य अपहरणकर्ता को गिरफ्तार कर लिया. मौके से तीन अपहरणकर्ता फरार हो गए, जिसकी तलाश में पुलिस कॉम्बिंग कर रही है. अपहरणकर्ताओं के कब्जे से पुलिस को चाकू और पिस्टल बरामद हुई है. अपहरणकर्ताओं की पहचान अयूब और राशिद के रूप में की गई. फिलहाल पुलिस ने जेडीयू नेता के बेटे को बरामद कर इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया है.

ग्रेटर नोएडा के डीसीपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि सूचना के बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी. एनकाउंटर में एक आरोपी के पैर में गोली लगी है. वहीं जिस युवक का अपहरण हुआ था, उसे बरामद कर लिया गया है. इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है.

Advertisement
Advertisement