scorecardresearch
 

बिहार में 'तालिबानी सजा': भीड़ ने की पिटाई, महिलाओं के सिर मुंडवाए, गोबर डाला

बिहार के कटिहार से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां दो महिला और दो युवक यानी चार लोगों को भीड़तंत्र ने तालिबानी सजा दे डाली. चारों पर बकरी चोरी करने का आरोप था. लोगों ने बकरी चोर बताकर दो महिलाओं को पेड़ से बांधकर उनका सिर मुंडवा दिया और बाकी दो युवकों को सड़क के बीच एक-दूसरे के कान पकड़कर उठक बैठक करवाई.

Advertisement
X
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ये घटना कोढ़ा थानाक्षेत्र के कोलासी ओपी अंतर्गत संथाली टोला की है.
  • भीड़तंत्र ने 2 महिलओं और 2 युवकों को बकरी चोरी करने के आरोप में पकड़ा
  • पुलिस ने कहा कि लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी

बिहार के कटिहार से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां दो महिला और दो युवक यानी चार लोगों को भीड़तंत्र ने तालिबानी सजा दे डाली. चारों पर बकरी चोरी करने का आरोप था. लोगों ने बकरी चोर बताकर दो महिलाओं को पेड़ से बांधकर उनका सिर मुंडवा दिया और बाकी दो युवकों को सड़क के बीच एक-दूसरे के कान पकड़कर उठक बैठक करवाई साथ ही उनकी पिटाई भी की. भीड़ की बर्बरता यहीं खत्म नहीं हुई, लोगों ने महिलाओं के सिर पर गोबर भी डाल दिया.

Advertisement

दरअसल, ये घटना कोढ़ा थानाक्षेत्र के कोलासी ओपी अंतर्गत संथाली टोला की है. बताया जा रहा है कि स्थानीय भीड़ में महिला-बच्चे और पुरुष सभी शामिल थे. भीड़तंत्र ने दो महिलओं और दो युवकों को बकरी चोरी करने के आरोप में पकड़ लिया. सूत्रों के मुताबिक, लोगों ने पहले पंचायत बुलाई और फिर सजा मुकर्रर की गई और सजा वो भी तालिबानी जैसी. 

पहले लोगों ने चारों लोगों की पिटाई की. दो महिलाओं को पेड़ में रस्सी से हाथ बांध दिए गए फिर सिर के बाल काटे गए और सिर पर गोबर डाला गया. पीड़ित महिला खुद को मुफस्सिल थानाक्षेत्र के भगवानपुर चौक की रहने वाली बता रही थी. वहीं, साथ में पकड़े गए दोनों युवक को पिटाई के बाद एक दूसरे के कान पकड़कर तब तक उठक-बैठक कराया गया जब तक दोनों थक नहीं गए. इसी बीच लोगों ने उनकी पिटाई करना जारी रखा. 

Advertisement

लोग बेदर्दी की इस घटना को तमाशबीन बनकर नजारे लेते रहे. जब भीड़तंत्र अपनी सजा से संतुष्ट हो गए और उनका मन भर गया, तब जाकर चारों लोगों को वहीं छोड़ चले गए. घटना का वीडियो पुलिस तक पहुंचा. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच करवाई जा रही है. एसडीपोओ अमरकांत झा का कहना है कि इस घटना का वीडियो हमें मिला है. पीड़ित व्यक्तियों के आवेदन देने के बाद इस तरह के काम को अंजाम देने वाले लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी और गिरफ्तारी की जाएगी.

ये भी पढ़ें:

 

 

Advertisement
Advertisement