scorecardresearch
 

दिल्ली और हरियाणा में 116 चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाला चोरों का सरगना मुंगेर से गिरफ्तार

दिल्ली और हरियाणा पुलिस (Delhi and Haryana Police) की रातों की नींद हराम कर देने वाले चोरों के सरगना को बिहार से गिरफ्तार कर लिया गया है. यह सरगना बिहार के मुंगेर से पकड़ा गया है. इस चोर ने अन्य साथियों के साथ मिलकर दिल्ली और हरियाणा में 116 से ज्यादा चोरी और फर्जीवाड़े की घटनाओं को अंजाम दिया.

Advertisement
X
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी (फोटो: आजतक)
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी (फोटो: आजतक)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मुंगेर पुलिस के सहयोग से खड़गपुर थाने के रतैथा से पकड़ा
  • दिल्ली और हरियाणा में चोरों का एक संगठित गिरोह चलाता था मनोज

दिल्ली और हरियाणा पुलिस (Delhi and Haryana Police) की रातों की नींद हराम कर देने वाले चोरों के सरगना को बिहार से गिरफ्तार कर लिया गया है. यह सरगना बिहार के मुंगेर से पकड़ा गया है. इस चोर ने अन्य साथियों के साथ मिलकर दिल्ली और हरियाणा में 116 से ज्यादा चोरी और फर्जीवाड़े की घटनाओं को अंजाम दिया.

Advertisement

दिल्ली और हरियाणा पुलिस की नाक में दम कर देने वाला चोरों का सरगना शातिर मनोज मिश्रा उर्फ सोनू मिश्रा बिहार के मुंगेर से गिरफ्तार हुआ है. दिल्ली पुलिस ने मुंगेर पुलिस के सहयोग से खड़गपुर थाने के रतैथा से मनोज को पकड़ा है. आरोपी को हरियाणा पुलिस भी तलाश कर रही है. 

दिल्ली पुलिस की टीम पहुंची बिहार

मनोज मिश्रा उर्फ सोनू मिश्रा को दिल्ली पुलिस अरसे से तलाश कर रही थी. आरोपी मनोज मिश्रा पर दिल्ली के एनके मार्ग थाने में दिनांक 7 जुलाई 2020 को केस संख्या 210/2020 दर्ज किया गया था. मनोज मिश्रा पर चोरी के साथ लूट और जालसाजी का मुकदमा दर्ज हुआ था. दिल्ली के कई और थानों में मनोज मिश्रा पर कुल 116 चोरी, जालसाजी के मामले दर्ज हैं. मनोज दिल्ली और हरियाणा में चोरों का एक संगठित गिरोह चलाता था. जो साइबर फर्जीवाड़े के साथ रात के अंधेरे में फ्लैटों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे. मनोज मिश्रा व उसके साथियों ने हरियाणा और दिल्ली के पॉश कॉलोनियों से करोड़ों रुपये की चोरियां की हैं.

Advertisement

दिल्ली पुलिस ने विशेष टीम गठित की

दिल्ली पुलिस ने मुख्य सरगना मनोज मिश्रा की गिरफ्तारी के लिए 6 सदस्यीय विशेष टीम का गठन किया. उसके बाद 25 हजार के इनामी इस सरगना की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने बिहार पुलिस से संपर्क साधा. दिल्ली स्पेशल ब्रांच के एसआई गौतम सागर के नेतृत्व में पूरी टीम बिहार पहुंची और मंगलवार को मनोज मिश्रा को रतैथा से धर दबोचा. पुलिस के मुताबिक सरगना इतना शातिर है कि उसने वकीलों की मदद से कई मामलों में पहले ही जमानत ले रखी है.

हरियाणा और दिल्ली से गैर जमानवती वारंट जारी

दिल्ली पुलिस के मुताबिक मनोज मिश्रा इतना शातिर है कि अपने गैंग के लोगों की कानूनी मदद के लिए विशेष फंड की व्यवस्था रखता था. छोटे-मोटे मामलों में अपने साथियों को पहले ही जमानत दिलवा देता था. दिल्ली पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है कि मनोज मिश्रा दिल्ली और हरियाणा में होने वाली चोरी की घटनाओं को पूरी प्लानिंग के साथ अंजाम देता था. घटना के बाद बिहार आकर छिप जाता था, लेकिन इस बार पुलिस ने गैर जमानती वारंट के साथ उसे तलाश कर धबोचा है. पुलिस मनोज को दिल्ली लेकर रवाना हो रही है.

Advertisement
Advertisement