बिहार में अपराधी एक बाद एक ताबड़तोड़ अपराधों को अंजाम दे रहे हैं. ऐसा लगता है कि उन्हें पुलिस और कानून का खौफ बिल्कुल नहीं है. ताजा मामला मोतिहारी का है. जहां पैक्स के एक अध्यक्ष की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बदमाशों ने इस वारदात को सरेआम अंजाम दिया.
हत्या की यह सनसनीखेज वारदात मटिअरिया कोठी इलाके की है. जहां पैक्स अध्यक्ष पवन गुप्ता खाद की दुकान चलाते थे. मंगलवार की सुबह वे रोज की तरह अपनी दुकान पर पहुंचे थे. इस दौरान जब वे अपनी दुकान पर बैठे हुए थे, तभी वहां दो बाइक पर सवार होकर चार अज्ञात बदमाश पहुंचे.
इससे पहले कि पवन गुप्ता या कोई और कुछ समझ पाता. उन बाइक सवार बदमाशों ने पवन गुप्ता पर निशाना साधकर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. गोलियों की आवाज़ से पूरा इलाका गूंज उठा. बाजार में अफरा-तफरी मच गई. गोली लगते ही पवन जमीन पर गिर पड़े. कुछ देर बाद उनकी अस्पताल जाते वक्त मौत हो गई.
हमले के बाद बदमाश मौके से भागने लगे. तभी भीड़ ने दौड़कर एक बदमाश को काबू कर लिया. जबकि उसके बाकी तीन साथी भाग निकले. बदमाश की बाइक भी वहीं गिर पड़ी. जिसे भीड़ ने आग के हवाले कर दिया. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और बदमाश को गिरफ्तार कर लिया. पवन के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.