बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में एक शख्स की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है. घटना साहेबगंज में हुई. बताया जा रहा है कि पकड़ी असली गांव निवासी देवेंद्र सिंह के घर के पास मंटू तिवारी की हत्या कर दी गई. दोनों के बीच विवाद चल रहा था. मृतक बंगरा के जितेंद्र सिंह हत्याकांड और चंपारण में एक व्यक्ति से 10 लाख रुपये की ठगी का आरोपी था.
मंटू तिवारी अपने बाइक से मोरहर पेट्रोल पंप से डीजल लेकर घर लौट रहा था. बुधवार की दोपहर करीब तीन बजे पकड़ी असली गांव में घात लगाए लोगों ने लाठी-डंडा और ईट-पत्थर से पीट-पीटकर हत्या कर दी. इसकी सूचना मिलने पर बंगड़ा निजामत व इसके आसपास के लोग मौके पर जुट गए और हत्या के विरोध में प्रदर्शन किया.
वहीं, दूसरी ओर कुछ लोगों ने पकड़ी असली गांव में जाकर आरोपियों के घर तोड़फोड़ और उसके वाहन को फूंक दिया. मौके पर पहुंची पुलिस को भी खदेड़ कर भगा दिया गया. इसकी सूचना पर एसडीपीओ सरैया समेत कई थाने की पुलिस मौके पर पहुंचीं और हत्या आरोपियों समेत कई लोगों को हिरासत में लिया.
मृतक मंटू तिवारी को तीन बेटियां और एक बेटा है. घर के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. एसएसपी जयंतकांत ने बताया कि एसडीपीओ सरैया पूरे मामले की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. पुरानी रंजीश में हत्या को अंजाम दिया गया है. कुछ लोग को हिरासत में भी लिया गया है. एक महीने पहले मंटू तिवारी और आरोपियों के बीच मारपीट हुई थी.
जानकारी के अनुसार, मंटू तिवारी मिट्टी भरने का काम करता है. दूसरे के खेत से मिट्ठी खरीदता है. एक महीने पहले मंटू तिवारी द्वारा खरीदे गए खेत से आरोपियों ने मिट्टी कटवाकर बेच दिया. इसे लेकर दोनों पक्षों में हिंसक झड़प हुई थी. एक दूसरे को देख लेने की धमकी दी गई थी. साहेबगंज थाने में दोनों पक्ष ने एक दूसरे के खिलाफ एफआईआर भी करायी थी.
इस मामले में मंटू तिवारी जमानत पर था. इसके अलावा मंटू तिवारी के खिलाफ ठगी, हत्या और आर्म्स एक्ट के मामले भी विभिन्न थाने में दर्ज है. एसडीपीओ सरैया राजेश शर्मा ने बताया कि मंटू तिवारी नामक व्यक्ति की हत्या कर दी गई है, जिसके बाद से गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस कैंप कर रही है.