scorecardresearch
 

बिहार: कैमूर में चोरी का अनोखा मामला, नवजात के साथ महिला की बच्चेदानी भी गायब!

बिहार के कैमूर में एक अनोखा मामला सामने आया है. अस्पताल में भर्ती एक महिला ने अपने नवजात बच्चे के चोरी होने का आरोप लगाया है. उधर, इस संबंध में अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि महिला की बच्चेदानी ही नहीं है तो वो बच्चे को कैसे जन्म दे सकती है. फिलहाल, मामला दर्ज कर लिया गया है. जांच पड़ताल जारी है.

Advertisement
X
अस्पताल के बाहर विरोध प्रदर्शन करती पीड़ित महिला के परिजन और गांव के लोग.
अस्पताल के बाहर विरोध प्रदर्शन करती पीड़ित महिला के परिजन और गांव के लोग.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • महिला ने कहा- 5 फरवरी को मैंने बच्चे को दिया था जन्म
  • आशा कर्मी ने कहा- महिला थी प्रेग्नेंट, बच्चे को दिया है जन्म
  • केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे तक पहुंचा मामला

बिहार के कैमूर से चौंका देने वाली खबर आई है. यहां के चैनपुर पीएचसी में महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया. जन्म के साथ ही महिला का बच्चा चोरी हो गया. उसके बाद महिला ने अपने बच्चे की खोजबीन शुरू की और अस्पताल पर आरोप लगाना शुरू किया तो अस्पताल प्रशासन ने कहा कि उसकी बच्चेदानी ही नहीं है, फिर बच्चा कहां से आया?

Advertisement

उधर, महिला का कहना है कि मैं प्रेग्नेंट थी और आंगनबाड़ी से लेकर पीएचसी तक टीकाकरण किया गया. पूरा मामला चैनपुर थाना क्षेत्र के ककड़ी कुड़ी गांव का बताया जा रहा है. महिला के परिजन बच्चा गायब होने के बाद से अस्पताल प्रशासन को घेरने में जुटे हैं. वहीं दूसरी ओर अस्पताल प्रशासन साबित करने में जुटा है कि महिला को बच्चेदानी ही नहीं है. अब सबसे बड़ा सवाल है कि जब बच्चेदानी ही नहीं है, तो महिला कैसे प्रेग्नेंट हो गई, उसकी गोदभराई की रस्म कैसे हुई?

महिला का दावा है कि प्रेग्नेंट होने के बाद उसने समय-समय पर टीकाकरण कराया है, जांच कराई है. उसके पास पूरा प्रमाण है. अब सवाल उठता है कि क्या कैमूर का स्वास्थ्य विभाग बिना गर्भवती हुए महिला को इंजेक्शन देता है? वहीं, बच्चा गायब होने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया है. पुलिस और प्रशासन से महिला और उसके परिजन न्याय की गुहार लगा रहे हैं. 
 
महिला ने कहा- 5 फरवरी को मैंने बच्चे को दिया था जन्म

Advertisement

पीड़ित महिला अनिता देवी का कहना है कि 5 फरवरी को चैनपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उसने बच्चे को जन्म दिया. उसके बाद मेरा बच्चा अचानकर चोरी हो गया. अब मैं अस्पताल प्रशासन से बच्चा मांगने जा रही हूं, तो मुझे कहा जा रहा है कि तुम्हारी बच्चेदानी ही नहीं है तो फिर तुमने बच्चे को जन्म कैसे दिया? 

आशा कर्मी ने कहा- महिला थी प्रेग्नेंट

उधर, महिला का कहना है कि मैं गर्भवती थी, तब तो अस्पताल में डिलिवरी के लिए भर्ती हुई थी. वहीं गांव की आशा कर्मी का कहना है कि जब अनिता देवी गर्भवती हुई तब से आंगनबाड़ी से लेकर उप स्वास्थ्य केंद्र तक समय समय पर टीका लिया है. महिला ने बच्चे को जन्म भी दिया और उसका बच्चा अस्पताल से गायब हो गया और अब डॉक्टर बोल रहे हैं कि उसे बच्चेदानी नहीं है.

जानकारी देते पीएचसी प्रभारी.

 
पीएचसी के प्रभारी ने क्या कहा?

मामले में पीएचसी के प्रभारी राज नारायण प्रसाद चौधरी का कहना है कि महिला को बच्चेदानी ही नहीं है, फिर बच्चा चोरी कैसे हो गया. ये महिला मां नहीं बन सकती. अब सवाल ये है कि आखिर झूठ कौन बोल रहा है. गर्भवती हुई महिला या पीएसची प्रभारी. 

वहीं, मामला केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे तक पहुंच गया है, मंत्री ने बताया कि महिला के बच्चे की चोरी का मामला है. उसकी जांच होगी और दोषियों पर कार्रवाई होगी. बच्चा चोरी का मामला चैनपुर थाना में दर्ज है लेकिन पुलिस भी कुछ समझ नहीं पा रही है.

Advertisement

ये भी पढ़ें

 

Advertisement
Advertisement