बिहार में शादी समारोह के लिए सरकार के निर्देशों के बावजूद भी लगातार नाइट कर्फ्यू का उल्लघंन किया जा रहा है. ताजा मामला सारण के मढ़ौरा थाना क्षेत्र अंतर्गत गौरा ओपी का है,जहां एक शादी समारोह में नाइट कर्फ्यू का उल्लंघन कर बार बाला के साथ तमंचा हाथ मे लेकर नाचते हुए युवक का वीडियो वायरल हुआ है.
बार बालाओं संग तमंचे के साथ नाचा युवक
वीडियो में स्पष्ट देखा जा सकता है कि किस तरह नाइट कर्फ्यू का उल्लंघन करते हुए युवक तमंचा हाथ मे लेकर लहराते हुए नाच रहा है. बताया गया है कि युवक अपनी बहन की शादी में बार बाला के साथ तमंचे पर डांस कर रहा था. इस कार्यक्रम का आयोजन भी उस समय किया गया जब पूरे राज्य में कोरोना कर्फ्यू लागू है और शादी समारोह में सिर्फ 20 लोगों की अनुमति है. वीडियो वायरल होने के बाद सारण के पुलिस अधीक्षक सन्तोष कुमार ने संज्ञान लेते हुए स्थानीय गौरा ओपी को जांच कर मामला दर्ज करने का निर्देश दिया है. साफ कहा गया है कि आरोपी के खिलाफ एक्शन लिया जाए.
वायरल वीडियो में भी देखा जा सकता है कि सोशल डिस्टेंसिंग का कोई ख्याल नहीं रखा जा रहा है. ना किसी के चेहरे पर मास्क है और ना ही किसी तरह के कोरोना प्रोटोकॉल का पालन हो रहा है. हर कोई जश्न में मग्न दिखाई पड़ रहा है और सिर्फ जमकर नाच-गाना कर रहा है. बिहार में इससे पहले भी कुछ ऐसे ही कार्यक्रम देखने को मिले थे जहां पर कोरोना काल में जश्न भी हुआ और यूं बार बालाओं के साथ नाच-गाना होता रहा. पुलिस द्वारा मामलों में एक्शन हो रहा है, लेकिन ऐसे केस थमने का नाम नहीं ले रहे हैं.
कोरोना प्रोटोकॉल की उड़ रहीं धज्जियां
ऐसी ही एक घटना कुछ दिन पहले बिहार के भोजपुर में भी देखने को मिली थी जहां पर बारातियों द्वारा कोविड प्रोटोकॉल्स की तो धज्जियां उड़ाई ही गई, इसके अलवा बाल-बालाओं संग खूब नाच गाना भी किया गया. उस घटना का भी सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल रहा जिसमें बाल बलाएं पिस्टल लेकर डांस करती दिख गईं, वहीं वहां खड़े युवक नोट उड़ाते रहे. अब कुछ दिन बाद सारण में भी ऐसी ही घटना देखने को मिल गई है. पुलिस ने जोर देकर कहा है कि नियम तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.