बिहार की राजधानी पटना में शराब माफिया और पुलिस के बीच हिंसक झड़प देखने को मिली है. इस घटना में एक पुलिसकर्मी को गोली लगी है. वहीं एक शराब तस्कर भी गोली लगने के कारण घायल हो गया. दरअसल, पुलिस को आर ब्लॉक रेलवे लाइन के पास शराब उतरने की सूचना मिली थी.
पटना में शराब माफिया के यहां छापेमारी करने गई पुलिस पर अपराधियों ने गोली चला दी. जिसके बाद पुलिस की तरफ से भी फायरिंग शुरू कर दी गई. दोनों तरफ से गोलीबारी होने के कारण एक पुलिसकर्मी गोली लगने से घायल हो गया. वहीं एक तस्कर को भी गोली लगी है. दोनों की हालत नाजुक बनी हुई है.
दरअसल, पटना के जक्कनपुर थाने को गुप्त सूचना मिली थी कि गया से पटना ट्रेन से भारी मात्रा में शराब आ रही है. जिसके बाद पुलिस की ओर से छापेमारी को अंजाम दिया गया. वहीं पटना के सिटी एसपी पूर्वी जितेंद्र कुमार ने बताया की गुप्त सूचना पर जक्कनपुर थाने की पुलिस रेलवे लाइन के किनारे बनी झोपड़ी में छापेमारी करने गई थी.
शराब तस्कर फरार
उन्होंने बताया कि पुलिस को देखकर शराब तस्करों ने अचानक पुलिस पर फायरिंग और पत्थरबाजी शुरू कर दी. इस घटना में कई जवान घायल हो गए हैं. वहीं एक पुलिसकर्मी को पैर में गोली लगी है. इसके अलावा पुलिस की जवाबी कार्रवाई में शराब तस्कर को भी गोली लगी है. दोनों घायल लोगों का इलाज चल रहा है. छापेमारी अभी जारी है. सभी शराब तस्कर फरार हो गए हैं. जल्द ही उन्हें पकड़ा जाएगा.