scorecardresearch
 

पटना में बदमाशों ने फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों को बंधक बनाकर लूटा 5 करोड़ का सोना

बिहार की राजधानी पटना (Patna Bihar) में बदमाशों ने करीब पांच करोड़ से अधिक का सोना लूट लिया. बदमाश पहले एक ज्वेलरी शॉप में घुसे, इसके बाद गोल्ड लोन फाइनेंस कंपनी में वारदात को अंजाम दिया. बदमाशों ने कंपनी के गार्ड सहित स्टाफ को हथियारों के बल पर बंधक बना लिया. इसके बाद सोना लूटकर फरार हो गए.

Advertisement
X
बदमाशों ने लूटा 5 करोड़ से ज्यादा का सोना. (Representational image)
बदमाशों ने लूटा 5 करोड़ से ज्यादा का सोना. (Representational image)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 100 मीटर के दायरे में दो जगह दिया वारदात को अंजाम
  • गोल्ड फाइनेंस कंपनी से 5 करोड़ और ज्वेलरी शॉप से डेढ़ लाख की लूट

बिहार की राजधानी पटना (Patna Bihar) में बेखौफ बदमाशों ने सौ मीटर के दायरे में दो जगहों से पांच करोड़ से अधिक का सोना लूट लिया. यह घटना गर्दनीबाग थाना क्षेत्र की है. सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने घटना का जायजा लिया. पुलिस लोगों से पूछताछ करने के साथ ही मामले की जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि गोल्ड फाइनेंस कंपनी से 5 करोड़ और ज्वेलरी शॉप से डेढ़ लाख का सोना लूट लिया गया है.

Advertisement

राजधानी पटना में ज्वेलरी कारोबारी अपराधियों के निशाने पर हैं. शुक्रवार की दोपहर गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के पुलिस कॉलोनी इलाके में स्थित महालक्ष्मी ज्वेलर्स में दुकानदार को पिस्तौल के बल पर बदमाशों ने बंधक बना लिया. इसके बाद बदमाश दुकान से डेढ़ लाख रुपए की कीमत की ज्वेलरी लूटकर फरार हो गए. वहीं महालक्ष्मी ज्वेलर्स दुकान के नजदीक ही स्थित आईआईएफएल गोल्ड लोन फाइनेंस कंपनी में बदमाशों ने धावा बोल दिया.

यह भी पढ़ें: Bihar: तीन बाइक से पहुंचे 6 नकाबपोश, ज्वेलरी शॉप में घुसकर 5 मिनट में की दस लाख की लूट

फाइनेंस कंपनी में बदमाशों ने हथियार के बल पर पहले गार्ड को बंधक बनाया. इसके बाद अंदर दाखिल हो गए. गोल्ड लोन कंपनी में बदमाशों ने सारे स्टाफ को बंधक बनाकर मारपीट की. पिस्तौल के बल पर कंपनी से करीब 8 किलो सोना लूटकर फरार हो गए. बताया जा रहा है कि लूटा गया करीब 8 किलो सोना 5 करोड़ की कीमत का है. वारदात की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना का जायजा लिया. पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. मामले की जांच की जा रही है.

Advertisement

(रिपोर्टः सुजीत कुमार गुप्ता)

Advertisement
Advertisement