scorecardresearch
 

पटनाः मॉडल को बदमाशों ने मार दी गोली, निजी अस्पताल में भर्ती

मॉडल पर जानलेवा हमला किए जाने की यह वारदात मंगलवार रात की है. मॉडल मोना राय उस वक्त कहीं जा रही थी. तभी बदमाश उनके पास पहुंचे और उन्हें गोली मार दी. गोली लगने से मोना लहूलुहान होकर वहीं गिर पड़ी.

Advertisement
X
पटना पुलिस मोना राय पर हमला करने वाले बदमाशों की तलाश कर रही है
पटना पुलिस मोना राय पर हमला करने वाले बदमाशों की तलाश कर रही है
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मॉडल को गोली मारने की घटना से दहशत
  • हमलावर बदमाशों का अभी तक सुराग नहीं
  • पुलिस मामले की छानबीन में जुटी

बिहार की राजधानी पटना में कुछ बदमाशों ने एक उभरती हुई मॉडल को गोली मार दी. गोली लगने से मॉडल गंभीर रूप से घायल हो गई. जिसे इलाज के लिए एक नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस हमले को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गए. फिलहाल,  पुलिस इस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. 

Advertisement

मॉडल पर जानलेवा हमला किए जाने की यह वारदात मंगलवार रात की है. मॉडल मोना राय उस वक्त कहीं जा रही थी. तभी बदमाश उनके पास पहुंचे और उन्हें गोली मार दी. गोली लगने से मोना लहूलुहान होकर वहीं गिर पड़ी. इसके बाद उन्हें एक निजी अस्पताल में ले जाया गया. जहां उनका इलाज किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें--- गाजियाबाद: मंदिर के पुजारी के कमरे से चिंकारा हिरण की खाल बरामद, गिरफ्तार 

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर जा पहुंची और मामले की छानबीन शुरु कर दी. हालांकि अभी तक हमलावरों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई.

अपराधियो ने महिला मॉडल मोना राय को निशाना क्यों बनाया, इस सवाल का जवाब भी पुलिस तलाश रही है. जानकारी के अनुसार हाल ही में मोना राय ने मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा था. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement