पटना पुलिस (Patna Police) ने फिर एक डॉक्टर (IGIMS Doctor) को शराब के नशे में हंगामा करते हुए गिरफ्तार कर लिया है. नशे में धुत डॉक्टर साहब आईजीआईएमएस में पदस्थापित हैं. डॉक्टर का नाम भरत भूषण है. गर्दनीबाग थाने की पुलिस ने खोजा इमली के पास से गिरफ्तार किया है. उस समय डॉक्टर नशे में धुत थे.
गौरतलब है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति नशे में हंगामा कर रहा है. इसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और डॉक्टर को भीड़ से छुड़ाकर उनका मेडिकल टेस्ट कराया गया. जिसमें शराब पीने की पुष्टि हुई है.
एसएचओ गर्दनीबाग थाना अरुण कुमार ने कहा कि मेडिकल टेस्ट होने के बाद इस बात की पुष्टि हुई कि डॉक्टर ने शराब पी रखी है. इसके बाद पुलिस ने डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस डॉक्टर को अब जेल भेजने की तैयारी कर रही है.
बता दें कि शराबबंदी वाले बिहार में शराब पर रोक नहीं लग पा रही है. बीते दिनों जहरीली शराब पीने से यहां कई लोगों की मौत भी हो गई थी. इसके बावजूद शराब माफिया पर कोई नकेल नहीं कस पा रही है. बीते दिनों शराब की तस्करी करने वाले कई सरगना को पुलिस ने पकड़ा था, जिनका नेपाल तक नेटवर्क बताया जा रहा था.
रिपोर्ट: सुजीत गुप्ता