scorecardresearch
 

बिहार पुलिस के लिए सिर दर्द बना अंतरराष्ट्रीय अपराधी गिरफ्तार, दो देशों में दर्ज हैं कई मुकदमे

भारत-नेपाल सीमावर्ती पुलिस के लिए सिरदर्द बना कुख्यात अंतरराष्ट्रीय अपराधी आरके यादव उर्फ नेपाली उर्फ माओवादी सहित 3 लोगों को सुपौल पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

Advertisement
X
आरके यादव को सुपौल पुलिस ने किया गिरफ्तार
आरके यादव को सुपौल पुलिस ने किया गिरफ्तार
स्टोरी हाइलाइट्स
  • इंटरपोल की मदद से गिरफ्तार हुआ आरके यादव
  • हरियाणा के गुड़गांव से हुई गिरफ्तारी

भारत-नेपाल सीमावर्ती पुलिस के लिए सिरदर्द बना कुख्यात अंतरराष्ट्रीय अपराधी आरके यादव उर्फ नेपाली उर्फ माओवादी सहित 3 लोगों को सुपौल पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इंटरपोल के रेड कॉर्नर नोटिस पर सुपौल पुलिस ने आरके यादव को नेपाली नागरिक सोमनाथ यादव की अपहरण और हत्या मामले में हरियाणा के गुड़गांव से गिरफ्तार किया है.
 
सुपौल एसपी मनोज कुमार ने सुपौल समाहरणालय स्थित पुलिश अधीक्षक कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देते हुए बताया कि आरके यादव को इंटरपोल नई दिल्ली काफी अर्से से तलाश रही थी. कुख्यात की गिरफ्तारी को लेकर इंटरपोल की तरफ से 12 मई को रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया गया था. 

Advertisement

नेपाल के सिरहा जिले के सोमनाथ यादव के अपहरण को लेकर नेपाल पुलिस आरके यादव की तलाश काफी अर्से से कर रही थी. इस अपहरण मामले में बिहार के सुपौल का नाम तब जुड़ गया जब आरके यादव ने भारतीय भूभाग से सोमनाथ की रिहाई के एवज में उनके परिजन से 1.5 करोड़ रुपये की मांग किया गया.

नेपाली पुलिस को इनपुट मिला कि सोमनाथ को सुपौल के निर्मली थाना क्षेत्र के महुआ गांव में उमेश यादव के घर बंद कर रखा गया है. उसके बाद नेपाल पुलिस ने इंटरपोल से मदद मांगी. इंटरपोल के नई दिल्ली स्थित भारतीय कार्यालय से सूचना मिलने के बाद मामले में सुपौल पुलिस ने कार्रवाई आरम्भ की.
         
इंटरपोल के हस्तक्षेप के बाद सुपौल पुलिस अधीक्षक ने पुलिस इंस्पेक्टर बासुदेव रॉय के नेतृत्व में एक टीम गठित जांच शुरू की, लेकिन उसे ख़ास सफलता नही मिल सकी. वीरपुर एएसपी  रामानंद कौशल के नेतृत्व में विशेष टीम गठित किया गया. इस टीम को पहली सफलता तब मिली जब अपहरणकर्ता सतीश यादव को गिरफ्तार किया गया.

Advertisement

सतीश ने बताया कि फिरौती अदा करने में हो रहे देरी की वजह से आरके यादव ने 19 अप्रैल को सोमनाथ की गोली मार हत्या कर दी और लाश को कोसी नदी में फेंक दिया. सतीश की निशानदेही पर कोसी नदी में गोताखोरों की मदद से शव की तलाश की गई , लेकिन कोसी नदी का जलस्तर बढ़ जाने से सफलता नहीं मिली. 

इसके बाद आरके यादव को हरियाणा के गुड़गांव से गिरफ्तार कर घटनास्थल पर लाया गया.  इसके बाद घटना में उपयोग में लाये गए स्कार्पियो और शामिल एक अन्य अपराधी रामानंद यादव को भी गिरफ्तार कर लिया गया. आरके यादव पर सुपौल व मधुबनी समेत कई जिले में अपहरण,हत्या ,डकैती, बम ब्लास्ट ,हथियार तस्करी, सहित अन्य दर्जनों मामले दर्ज है.

 

Advertisement
Advertisement