बिहार पुलिस के सिपाही पर महिला गायक के साथ रेप के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है. पीड़ित महिला का कहना है कि कथित पत्रकार ने सिपाही से उसकी मुलाकात कराई थी. सिपाही ने महिला को भोजपुरी फिल्मों में काम दिलाने का झांसा दिया था. फिर एक दिन नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर दुष्कर्म किया और वीडियो भी बनाए.
पीड़ित महिला बीते तीन महीने से मामले में शिकायत कराने के लिए के लिए पुलिस थानों के चक्कर काट रही थी. मगर, अब जाकर भोजपुर एसपी के आदेश के बाद महिला थाना पुलिस ने सिपाही के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है और महिला का मेडिकल कराया है.
पीड़िता आरजेडी की कार्यकर्ता और गायक है
दरअसल, पटना जिले के फतुहा की रहने वाली महिला आरजेडी की कार्यकर्ता भी है. उसने पुलिस को बताया कि वह मगही भाषा में कई गाने गा चुकी है. काफी समय से वह भोजपुरी फिल्मों में गाना गाने का प्रयास कर रही थी.
इसी बीच उसकी मुलाकात भोजपुर के कथित यूट्यूब पत्रकार से हुई. उसने आरा के फायर ब्रिगेड में तैनात सिपाही दिनेश मिश्रा से उसकी मुलाकात कराई. साथ ही कहा कि दिनेश की भोजपुरी इंडस्ट्री अच्छी जान पहचान है. वह उसे फिल्मों में काम दिला सकता है.
पीड़िता ने आगे बताया कि सिपाही दिनेश यूपी के बलिया जिले का रहने वाला है. साल 2022 में मेरी पहली बार दिनेश से मुलाकात हुई थी. उसने मुझे भोजपुरी फिल्म इंस्डस्ट्री के बड़े गायकों मिलवाने और फिल्मों में काम दिलाने और एल्बम बनाने का झांसा दिया. साथ ही एल्बम बनाने का एग्रीमेंट कराने के लिए दो लाख रुपये भी लिए.
कराई दो गानों को रिकॉर्डिंग
महिला के मुताबिक पैसे लेने के बाद सिपाही उसे बक्सर ले गया. वहां जाकर दो गानों की रिकॉर्डिंग भी कराई. भोजपुरी की एक नामी गायिका से भी मिलवाया. पीड़िता के मुताबिक, पिछले साल के अक्टूबर में दिनेश मिश्रा ने उसकी मुलाकात बड़े भोजपुरी सिंगर से पटना से बक्सर जाने वाली ट्रेन में कराई.
कोल्ड ड्रिंक में मिलाई नशे की दवा, किया रेप
महिला के मुताबिक, इसके बाद सिपाही ने उसे कोल्ड ड्रिंक में नशे की दवा मिलाकर पीने को दी थी. जिसे पीकर उसे नशा हो गया था. इसके बाद आरोपी ने उसका रेप किया और वीडियो भी बनाया था. घटना के बाद वह बक्सर से वापस अपने घर चली आई थी.
पीड़िता ने मुताबिक घटना के बाद वह कई दिनों तक तनाव में रही. तीन महीनों तक बक्सर से लेकर भोजपुर तक थाने और एसपी कार्यालय के कई चक्कर लगाए. भोजपुर एसपी को मामले से संबंधित आवेदन दिया.
एसपी के आदेश के बाद दर्ज हुई एफआईआर
एसपी के आदेश के बाद बक्सर के महिला थाने में आरोपी सिपाही के खिलाफ रेप की धाराओं में केस दर्ज किया गया है. बक्सर सदर अस्पताल में पीड़िता का मेडिकल जांच कराई गई है. आरोपी सिपाही फिलहाल फरार बताया जा रहा है.
महिला का कराया गया मेडिकल, सिपाही की तलाश जारी
बक्सर के महिला थाने की अध्यक्ष कंचन कुमारी का कहना है कि सिपाही के खिलाफ महिला से रेप का केस दर्ज किया गया है. पीड़िता का मेडिकल कराने के बाद 164 के बयान भी कोर्ट में दर्ज कराए गए हैं. कथित पत्रकार का भी मामले में नाम सामने आया है. फरार चल रहे सिपाही दिनेश मिश्रा की तलाश की जा रही है.