scorecardresearch
 

ब‍िहार: छापा मारने गए पुल‍िसवालों पर तलवार से वार, अधिकारी का फटा स‍िर

छापेमारी करने पहुंची पुल‍िस टीम पर न स‍िर्फ अपराधियों ने हमला क‍िया बल्क‍ि पुलिस की गाड़ियों को तहस-नहस कर द‍िया. पुलिस पर अंधाधुंध फायरिंग कर अपराधी फरार हो गए. हमले में एसएचओ सहित कई पुलिसकर्मी घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement
X
पुल‍िसवालों पर अपराध‍ियों ने क‍िया हमला.
पुल‍िसवालों पर अपराध‍ियों ने क‍िया हमला.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • छापेमारी करने पहुंची पुलिस टीम पर अपराधियों ने किया हमला
  • अपराधियों ने कई पुलिसवालों को तलवार से काटकर किया घायल

ब‍िहार के वैशाली ज‍िले में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं क‍ि वह पुल‍िस पर हमला करने से भी नहीं चूक रहे. शन‍िवार देर रात पुलिस टीम एक अपराधी को गिरफ्तार करने पहुंची थी. पुलिस टीम को देख अपराधी और उसके घर वालों ने उन पर तलवार और ईंट-पत्थरों से हमला कर दिया. 

Advertisement

इस हमले में कई पुलिसवाले घायल हो गए. हमले के दौरान अपराधियों ने पुलिस टीम पर ताबड़तोड़ फायरिंग की. हालात देख जिले से अतिरिक्त पुलिसबल को बुलाया गया. वारदात के बाद पुलिस ने मौके से कई लोगों को हिरासत में लिया है. 

मौका ए वारदात पर पुल‍िस.
मौका ए वारदात पर पुल‍िस.

घायल थानेदार के साथ पुलिस जवानों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल पुलिस वालों से मिलने पुलिस अधिकारी दौरा कर रहे हैं.  

महुआ एसडीपीओ पूनम केसरी ने बताया क‍ि शन‍िवार रात को पुलिस टीम छापेमारी में गई थी. अंधेरे का फायदा उठा कर पत्थर चलाने लगे, तलवार भांजने लगे और फायरिंग करने लगे. एक्स्ट्रा फ़ोर्स मंगाया गया जिसके बाद 12-13 लोगों को ह‍िरासत में लिया गया है. हमारे एसएचओ भी घायल हुए हैं. हमारी सरकारी संपत्ति को भी क्षति पहुंचाया गया है.  

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement