scorecardresearch
 

Bhagalpur: चुनाव से पहले भागलपुर सेंट्रल जेल शिफ्ट किए गए हिस्ट्रीशीटर कैदी

आगामी बिहार विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने को लेकर प्रशासन की तैयारी जोरों पर है. इसके लिए बिहार में अब कुख्यात कैदियों की शिफ्टिंग शुरू हो गई है. भोजपुर जिले के मंडल जेल, आरा में बंद 16 कैदियों को शनिवार देर रात भागलपुर सेंट्रल जेल में शिफ्ट किया गया. इनमें करीब आधा दर्जन से ज्यादा अपराधी हिस्ट्रीशीटर हैं. 8 कैदियों को स्पेशल सेंट्रल जेल भागलपुर के तृतीय खंड में वहीं बाकी 8 कैदियों को जुब्बा सहनी सेंट्रल जेल भागलपुर में शिफ्ट किया गया है.

Advertisement
X
(प्रतीकात्मक फोटो)
(प्रतीकात्मक फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 16 कैदियों को भागलपुर सेंट्रल जेल में शिफ्ट किया गया
  • कैदियों में लगभग आधा दर्जन से ज्यादा हिस्ट्रीशीटर
  • 8 कैदियों को जुब्बा सहनी सेंट्रल जेल भागलपुर में शिफ्ट किया

आगामी बिहार विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने को लेकर प्रशासन की तैयारी जोरों पर है. इसके लिए बिहार में अब कुख्यात कैदियों की शिफ्टिंग शुरू हो गई है. भोजपुर जिले के मंडल जेल में बंद कुख्यात अपराधियों समेत 16 कैदियों को भागलपुर सेंट्रल जेल में शिफ्ट किया गया है. शिफ्ट किए गए कैदियों में लगभग आधा दर्जन से ज्यादा हिस्ट्रीशीटर हैं.

Advertisement

भोजपुर जिले के मंडल जेल, आरा में बंद 16 कैदियों को शनिवार देर रात भागलपुर सेंट्रल जेल में शिफ्ट किया गया. इनमें करीब आधा दर्जन से ज्यादा अपराधी हिस्ट्रीशीटर हैं. 8 कैदियों को स्पेशल सेंट्रल जेल भागलपुर के तृतीय खंड में वहीं बाकी 8 कैदियों को जुब्बा सहनी सेंट्रल जेल भागलपुर में शिफ्ट किया गया है. आने वाले दिनों में और कुख्यात कैदियों को भागलपुर शिफ्ट किया जाएगा.

आरा में बंद 16 कैदियों को भागलपुर सेंट्रल जेल में शिफ्ट किया 

भोजपुर एसपी हर किशोर राय के प्रस्ताव पर जेल आईजी द्वारा स्वीकृति की मुहर लगाए जाने के बाद यह फैसला लिया गया है. बता दें कि नंवबर 2019 में भी 4 हिस्ट्रीशीटर अपराधियों को भागलपुर और 20 कैदियों को बक्सर सेन्ट्रल जेल में शिफ्ट किया गया था.


कुख्यात कैदियों को जल्द ही दूसरे जेल में शिफ्ट किया जाएगा

Advertisement

जेल अधीक्षक युसुफ रिजवान ने बताया कि लिस्ट तैयार की जा रही है. बाकी बचे हुए कुख्यात कैदियों को जल्द ही दूसरे जेल में शिफ्ट किया जाएगा. बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक हैं. इस बीच आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए इस तरह के कदम उठाए जा रहे हैं.

Advertisement
Advertisement