बिहार के भोजपुर जिले में दो दिन पहले युवा राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता रवि यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. जिस वक्त रवि की मौत की खबर घर पहुंची, उस वक्त उनकी पत्नी प्रसव पीड़ा से तड़प रही थी. अब मृतक की पत्नी प्रियांशु देवी ने एक बच्ची को जन्म दिया है. लेकिन बच्ची के होने की खुशी और घर के एकलौते चिराग रवि की मौत के गम के बीच क्षेत्र में माहौल गमगीन रहा.
बता दें कि भोजपुर के आरा में भेड़री गांव निवासी हरिद्वार सिंह के पुत्र व युवा नेता रवि यादव की अज्ञात लोगों द्वारा गोली मार कर हत्या कर दी गई थी. गुरुवार की सुबह रामडीहरा रोड के किनारे करहा से रवि का शव बरामद हुआ था. वह मां-बाप का इकलौता बेटा था. इसी साल रवि की शादी चरपोखरी थाना के दुलौर गांव की रहने वाली प्रियांशु से हुई थी. प्रियांशु गर्भवती थी.
लेकिन, इससे पहले की रवि यादव अपनी संतान को देख पाता, उसकी हत्या हो गई. एक तरफ उसकी अंतिम यात्रा निकलने वाली थी, तो दूसरी तरफ पत्नी को प्रसव पीड़ा शुरू हो गई. जिसके बाद प्रियांशु को गडहनी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उसने एक बच्ची को जन्म दिया.
मालूम हो कि मृतक रवि यादव बुधवार की शाम मंदुरी में किसी के घर श्राद्ध कर्म से वापस मोटरसाइकिल से घर के लिये निकला था. लेकिन वह देर तक घर नहीं पहुंचा. जब घरवालों ने खोजबीन शुरू की तो मोटरसाइकिल समेत रवि का शव गुरुवार की सुबह गांव के पास पड़ा मिला. शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. घटनास्थल से तीन खोखे भी बरामद किए गए, जिससे आशंका है कि गोली मारकर हत्या की गई है.
देखें: आजतक LIVE TV
घटना के बाद हत्यारों की गिरफ्तारी व अपनी मांगों के साथ परिजनों, स्थानीय लोगों और राजद कार्यकर्ताओं ने शव के साथ आरा-सासाराम स्टेट हाइवे को जाम कर दिया. हालांकि, डीएसपी द्वारा हत्यारों की गिरफ्तारी का भरोसा मिलने के बाद जाम को खोल दिया गया. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेजा गया. फिलहाल, अभी हत्या की गुत्थी नहीं सुलझी है, पुलिस की जांच जारी है. मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें