बिहार के समस्तीपुर (Bihar Samastipur) नगर थाना क्षेत्र के काशीपुर मोहल्ले में दो गुटों के बीच जमकर विवाद हुआ. इस विवाद में दोनों तरफ से पत्थरबाजी के साथ-साथ कई राउंड फायरिंग (Firing) भी हुई. इसमें घटना में गोली लगने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. कुछ लोग पत्थरबाजी में चोटिल हुए हैं. घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जानकारी के अनुसार, समस्तीपुर शहर में काशीपुर और भूईंधारा के दो गुटों के बीच आपसी वर्चस्व को लेकर विवाद था. यह विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों तरफ से कई राउंड फायरिंग शुरू हो गई. इसमें बीच-बचाव करने गए एक युवक को गोली लग गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई.
लखनऊ में उड़ीं कानून व्यवस्था की धज्जियां, रईसजादों ने बीच सड़क पर की ताबड़तोड़ फायरिंग
दोनों गुटों की ओर से पत्थरबाजी शुरू हो गई. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने हालात पर काबू किया. पुलिस ने घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा. घायल की पहचान काशीपुर चौक वार्ड नंबर 12 निवासी शिवजी कुमार के पुत्र 24 वर्षीय सूरज कुमार के रूप में की गई है. फिलहाल पुलिस लिखित आवेदन का इंतजार कर रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि दो गुटों पर कार्रवाई की जाएगी. कानून को हाथ में लेने की इजाजत किसी को भी नहीं दी जा सकती है.