
बिहार के समस्तीपुर में बेखौफ बदमाशों ने दिनदहाड़े एक पूर्व मुखिया की गोली मारकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए. घटना से आक्रोशित लोगों ने समस्तीपुर-पटना- मुजफ्फरपुर मुख्य मार्ग पर आगजनी की और एनएच 28 को घंटो के लिए जाम कर दिया. गुस्साए लोगों ने कुछ दुकानों में तोड़फोड़ भी की. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.
हत्या और हंगामे की यह वारदात समस्तीपुर के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र की है. जहां बखरी बुजुर्ग इलाके में दिनदहाड़े चार बदमाशों ने कत्ल की इस वारदात को अंजाम दिया. दरअसल, पूर्व मुखिया शशिनाथ झा एक मामले को लेकर पंचायत करने के बाद अपने घर लौट रहे थे. जैसे ही वो अपनी गाड़ी पर चढ़े, तभी चार अपराधियों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. गोली लगने से पूर्व मुखिया की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. घटना को अंजाम देकर सभी हमलावर फरार हो गए.
जैसे ही पूर्व मुखिया के मर्डर की खबर गांव में फैली, लोग आक्रोशित हो उठे. गुस्साए लोग सड़क पर आ गए और आगजनी करने के साथ-साथ दुकानों में तोड़फोड़ शुरू कर दी. पटना मुजफ्फरपुर और दरभंगा की ओर जाने वाली मुख्य सड़क एनएच 28 को जाम कर दिया गया. वहां लोग हंगामा करने लगे. सूचना मिलने पर आलाधिकारी भारी संख्या में पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और भीड़ को शांत किया. साथ ही जाम को खुलवाया गया.
इसे भी पढ़ें-- पोर्न देख रहा था छात्र, फर्जी साइबर पुलिस ने पिता के खाते से 20 हजार ट्रांसफर करवा लिए
इधर, पूर्व मुखिया शशिनाथ झा का शव परिजन घर ले गए. जब पुलिस शव को कब्जे में लेने गई तो पुलिस को परिजनों ने बैरंग लौटा दिया. बाद में मृतक के दोनों बेटों के आने पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. पुलिस इस हत्याकांड को पंचायत चुनाव और आपसी रंजिश से जोड़कर देख रही है. हत्या के हर पहलू पर जांच करते हुए आरोपियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है. गांव में भारी पुलिस बल तैनात है. पुलिस मामले की तह तक जाने की कोशिश में जुटी है.