scorecardresearch
 

बिहार: महिला पर एसिड अटैक, झगड़े के बाद पति ने ही बनाया निशाना

Acid attack in Bihar: बताया जा रहा है कि पति-पत्नी के बीच किसी बात पर झगड़ा हो रहा था. इसी में पति अचानक तेजाब की बोतल उठा लाया और पत्नी के ऊपर तेजाब उड़ेल दिया. बचाने आए दो लोग भी इसकी चपेट में आ गए.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • एसिड अटैक में तीन लोग झुलसे
  • पुलिस की पहुंच से बाहर हैं आरोपी पति

बिहार के सुपौल जिले से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. इस वारदात का मुख्य कैरेक्टर पीड़ित महिला का पति बताया जा रहा है, जिसने अपनी पत्नी को पानी से नहीं बल्कि एसिड से नहलाने का काम किया है. घटना के बाद गंभीर अवस्था में पीड़ित महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिपरा में भर्ती कराया गया. 

Advertisement

जहां स्थिति की गंभीरता को देखते हुए डॉक्टरों ने शुरुआती इलाज करने के बाद पीड़िता को रेफर कर दिया है. आरोपी पति अभी पुलिस की पहुंच से बाहर है.

क्या है पूरा मामला

ये पूरी घटना पति के गुस्से से जुड़ी हुई है. पति ने पत्नी पर गुस्सा किया और दौड़कर बाथरूम गया. उधर से लौटा तो उसके हाथ में एसिड की बोतल थी. उसने सीधे एसिड की पूरी बोतल अपनी पत्नी के ऊपर उड़ेल दी. पत्नी जोर-जोर से चीखने लगी. पूरे कमरे में जलने की बदबू फैल गई. 

हो हल्ला सुनकर बचाने के लिए पड़ोस की एक महिला और उसका बेटा सामने आए. और वो भी एसिड की चपेट में आ गए. एसिड से झुलसे तीनों लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पति-पत्नी में हुआ था झगड़ा

Advertisement

स्थानीय लोगों के मुताबिक, सोमवार को घटना से पहले पति-पत्नी में किसी बात को लेकर काफी विवाद हुआ था. दोनों ने जोर-जोर से चीखते चिल्लाते हुए झगड़ा किया. इसके बाद पति गुस्से में आ गया और उसने इस घटना को अंजाम दिया. फिलहाल घटना के बाद पूरे इलाके में तरह-तरह की चर्चा हो रही है. 

वहीं, आरोपी फिलहाल फरार बताया जा रहा है. पीपरा पीएचसी के डॉक्टर ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि घरेलू विवाद में एसिड अटैक का मामला सामने आया है. इसमें दो महिला और एक युवक शामिल है. प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है.

त्रिवेणीगंज की रहने वाली है पीड़ित

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि पीपरा थाना के त्रिवेणीगंज रोड की महिला रहने वाली है. वहीं घटना के बाद से आरोपी पति फरार है. पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद आरोपी की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है. पुलिस को अभी तक सफलता हाथ नहीं लगी है.

 

Advertisement
Advertisement