scorecardresearch
 

बिहार: ट्रेनी महिला SI ने लगाया पुलिस थानेदार पर अत्याचार का आरोप

महिला एसआई ने आरोप लगाया है कि फकुली पुलिस चौकी प्रभारी और एक प्रशिक्षु पुरुष एसआई ने उसके साथ दुर्व्यवहार किया. अपनी शिकायत में महिला ने दावा किया कि चौकी प्रभारी ने उसके पति की भी पिटाई की जब वह 30 अगस्त, 2020 को उसे लेने आया था.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ट्रेनी महिला SI ने लगाया बदसलूकी का आरोप
  • मुजफ्फरपुर के थाने की घटना
  • महिला SI ने दर्ज कराई शिकायत

बिहार के मुजफ्फरपुर में एक प्रशिक्षु महिला पुलिस उप-निरीक्षक (ट्रेनी SI) ने पुलिस चौकी परिसर में अपने कार्यस्थल पर अत्याचार और दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है. महिला पुलिसकर्मी ने राज्य के पुलिस महानिदेशक और राज्य महिला आयोग में शिकायत दर्ज कराई है.

Advertisement

महिला एसआई ने आरोप लगाया है कि फकुली पुलिस चौकी प्रभारी और एक प्रशिक्षु पुरुष एसआई ने उसके साथ दुर्व्यवहार किया. अपनी शिकायत में महिला ने दावा किया कि चौकी प्रभारी ने उसके पति की भी पिटाई की जब वह 30 अगस्त, 2020 को उसे लेने आया था.

बिहार महिला आयोग की चेयरपर्सन दिलमणि मिश्रा ने इस संबंध में मुजफ्फरपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जयंत कांत से रिपोर्ट मांगी है. कांत ने कहा कि शिकायत दर्ज करने के बाद जांच का आदेश दिया गया है और यदि आरोपी पुलिसकर्मी दोषी पाए गए तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

महिला एसआई ने मीडिया से कहा, " जिस पुलिस चौकी में मैं एक महीने से कार्यरत हूं वहां पुलिस कर्मियों द्वारा मेरे साथ दुर्व्यवहार, अत्याचार किया गया है. यहां तक ​​कि वे मेरे से ठीक से बात भी नहीं करते हैं, जब मेरे पति 30 अगस्त, 2020 को मेरे ड्यूटी के बाद मुझे लेने आए, तो उन्हें फकुली पुलिस चौकी के प्रभारी अधिकारी ने पीट दिया.'

Advertisement

उन्होंने कहा, "मेरे पति को मेरे सामने पीटा गया". महिला पुलिसकर्मी ने कहा, "राज्य के आम लोग कैसे सुरक्षित हो सकते हैं, जहां बिहार पुलिस की महिला कर्मचारी पुलिस थाने और पुलिस चौकियों में सुरक्षित और संरक्षित नहीं है".

उसने दो पुलिसकर्मियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करने के लिए पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडे, एडीजी (कानून व्यवस्था) और बिहार राज्य महिला आयोग में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें महिला एसआई मीडियाकर्मियों के सामने अपनी घटना सुनाते हुए आंसू बहाती नजर आई.

ये भी पढ़ें

 

Advertisement
Advertisement