ओडिशा के जगतसिंहपुर जिले की एक महिला के साथ लव जिहाद की घटना सामने आई है. वो सोशल मीडिया के जरिए एक शख्स के संपर्क में आई. दोनों में पहले दोस्ती हुई, फिर एक-दूसरे से प्यार करने लगे. इसके बाद आरोपी ने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया. इस दौरान अश्लील वीडियो भी बना लिए. फिर शादी और धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाने लगा. पीड़ित महिला ने इससे इनकार किया, तो वीडियो वायरल कर दिए. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक, आरोपी की पहचान 24 वर्षीय मोहम्मद समीर मंसूरी के रूप में हुई है. वो बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के मूल निवासी है, लेकिन कश्मीर में रहकर इलेक्ट्रीशियन का काम करता है. वो साल 2022 में जगतसिंहपुर जिले की पीड़िता के साथ एक ऑनलाइन गेमिंग एप्लिकेशन के जरिए संपर्क में आया था. पहले दोनों के बीच दोस्ती हुई, जो बहुत जल्दी प्रेम संबंध में बदल गई. इसके बाद आरोपी पीड़िता से मिलने के लिए ओडिशा भी आया. दोनों एक होटल में मिले.
भुवनेश्वर के डीसीपी पिनाक मिश्रा ने बताया कि आरोपी मोहम्मद समीर मंसूरी पुरी में कुछ समय के लिए रुका था. यहां उसने पीड़िता को शारीरिक संबंध बनाने के लिए भी मजबूर किया. हालांकि, इस मुलाकात के बाद ही पीड़िता उसको समझ गई और दूरी बनानी शुरू कर दी. इसके बाद आरोपी उसे अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देते हुए ब्लैकमेल करने लगा. इसके साथ ही उस पर धर्म परिवर्तन करके उसके साथ शादी के लिए मजबूर करने लगा.
पुलिस को दी गई शिकायत में पीड़ित महिला ने कहा है, "उसने मुझे धर्म परिवर्तन करने और उससे शादी करने के लिए मजबूर किया. जब मैंने धर्म परिवर्तन करने से इनकार कर दिया, तो उसने हमारे कुछ अंतरंग पलों को वायरल कर दिया. मेरे पिता को ब्लैकमेल किया. उसने मेरे पिता से पैसे भी मांगे. जब वो नहीं माने तो उसने सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड कर दिए और मेरे परिवार, रिश्तेदारों और दोस्तों को भी मुझे बदनाम करने के लिए वो वीडियो भेज दिए.''
डीसीपी ने बताया कि पीड़िता की शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता और आईटी एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है. इस मामले की जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपी मोहम्मद समीर मंसूरी पीड़ितो को लेने के लिए ओडिशा आने वाला है. इसके बाद पुलिस ने अपना जाल बिछाया और उसे धर दबोचा. उसके पास से मोबाइल फोन जब्त कर लिए गए हैं और जांच के लिए फोरेंसिक लैब भेज दिए गए हैं.
पुलिस ने बताया कि आरोपी के पास से पैन कार्ड, आधार कार्ड और कुछ अन्य दस्तावेज भी जब्त किए गए हैं. इस मामले में 'लव जिहाद' के मुद्दे पर डीसीपी ने कहा कि पुलिस विभिन्न एंगल से इस केस की जांच कर रही है, जिसमें यह भी शामिल है कि क्या आरोपी का इससे पहले अन्य महिलाओं के साथ संबंध रहा है या नहीं? क्योंकि इस तरह के मामलों में आरोपी सीरियल क्रिमिनल होते हैं, जो महिलाओं को अपनी जाल में फंसाकर उनका धर्म परिवर्तन कराते हैं.
बताते चलें कि लव जिहाद दो शब्दों से मिलकर बना है. अंग्रेजी भाषा का शब्द लव यानी प्यार, मोहब्बत, इश्क और अरबी भाषा का शब्द जिहाद. जिसका मतलब होता है किसी मकसद को पूरा करने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा देना. यानी जब एक धर्म विशेष को मानने वाले दूसरे धर्म की लड़कियों को अपने प्यार के जाल में फंसाकर उस लड़की का धर्म परिवर्तन करवा देते हैं तो इस पूरी प्रक्रिया को लव जिहाद कहा जाता है. पिछले कुछ वर्षों से ऐसी घटनाएं बढ़ी हैं.