उत्तर प्रदेश के बिजनौर शहर में दिनदहाड़े फायरिंग करते हुए मर्चेंट नेवी के सिपाही समेत दो लोगों को गोली मार दिए जाने से अफरातफरी मच गई. फायरिंग में घायल छात्र की गंभीर हालत को देखते हुए उसे मेरठ रेफर कर दिया गया है, जबकि घायल नेवी के सिपाही का निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए और मामले की जांच शुरू कर दी है.
बिजनौर शहर का रहने वाला एक निजी कॉलेज का छात्र विशेष तोमर मर्चेंट नेवी में तैनात सिपाही दोस्त वैभव के साथ स्कूटी से बैराज कॉलोनी की ओर जा रहे थे. तभी इंदिरा पार्क के सामने बुलेट मोटरसाइकिल पर सवार कुछ युवकों ने पिस्टल से इनके ऊपर फायरिंग शुरू कर दी.
फायरिंग के चलते वहां अफरातफरी मच गई. विशेष तोमर को पेट में दो गोली लगी तो उसके पीछे बैठे वैभव सोती के पैर में एक गोली लगी है. दोनों की गंभीर हालत को देखते हुए तुरंत उपचार के लिए अस्पताल लाया गया, जहां से विशेष तोमर को उपचार के लिए हायर सेंटर मेरठ रेफर कर दिया गया है, जबकि नेवी के सिपाही वैभव सोती को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
देखें: आजतक LIVE TV
इस घटना के बाद से शहर में सनसनी फैल गई. सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की पूरी जानकारी लेते हुए जांच शुरू कर दी है. गोली मारने वालों में पास के एक गांव के रहने वाले युवकों के नाम आए हैं जिनकी तलाश के लिए पुलिस ने कई टीमें लगा दी हैं.
क्या कहती है पुलिस
पुलिस को मोटरसाइकिल का नंबर और आरोपियों के फोटो भी मिल गए हैं. पुलिस गोली चलाने वालों की तलाश में जुट गई है.
बिजनौर के एसपी सिटी लक्ष्मी निवास मिश्र का कहना है कि दो लोगों को शहर में गोली मार दी गई है, जिसमें एक की हालत गंभीर है उसे मेरठ भेज दिया गया है, जबकि दूसरे का यहीं पर उपचार चल रहा है. आरोपियों को पकड़ने के लिए कई टीमें लगाई गई हैं. उन्होंने कहा कि गोली क्यों चली है. झगड़ा किस बात को लेकर था, इसकी जांच की जा रही है. फिलहाल आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की तलाश जारी है.