scorecardresearch
 

केरल: मजदूर को बाइक सवार मोबाइल चोरों ने घसीटा, CCTV में कैद वारदात, हुए गिरफ्तार

केरल में कोडुवल्ली पुलिस ने बाइक सवार दो लुटेरों को गिरफ्तार किया है. दोनों पर आरोप है कि उन्होंने एक प्रवासी श्रमिक से उसका फोन छीनने की कोशिश की, जिसकी वजह से मजदूर सड़क पर घिसटता चला गया.

Advertisement
X
सीसीटीवी में कैद हुई प्रावासी मजदूर से लूट की वारदात.
सीसीटीवी में कैद हुई प्रावासी मजदूर से लूट की वारदात.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भागते वक्त बाइक से गिरा था एक चोर
  • मोबाइल फोन छूटा, पुलिस ने निकाली डिटेल
  • प्रवासी मजदूर को भी आई हैं मामूली चोटें

केरल के वट्टोली में एक प्रावासी मजदूर को सड़क पर घसीटने की वारदात सामने आई है. मोबाइल छीन कोशिश कर रहे बदमाशों की वजह से शख्स  बीच सड़क पर घिसटता चला गया. केरल में कोडुवली पुलिस ने शुक्रवार को दोनों लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक दोनों बदमाशों ने अली अकबर नाम के एक प्रवासी मजदूर के फोन को छीनने की कोशिश की.

Advertisement

बदमाशों ने पहले अली अकबर को रास्ते में रोका. दोनों आरोपियों ने उससे कहा कि उन्हें एक इमरजेंसी कॉल करनी है. जब मजदूर ने उन्हें एक बदमाश ने मोबाइल फोन छीन लिया और दूसरे ने बाइक की रफ्तार बढ़ा दी. हालांकि आरोपी यह भूल गए कि मजदूर ने बाइक को मजबूती से पकड़ा है. जब उन्होंने बाइक की रफ्तार बढ़ाई तो मजदूर घिसटता चला गया.

इसी दौरान बाइक पर पीछे बैठे चोरों में से एक सड़क पर गिर गया. अली अकबर और कुछ स्थानीय लोगों ने उसका पीछा करने की कोशिश की, लेकिन वे उसे पकड़ नहीं पाए. भागने की कोशिश में एक चोर का मोबाइल फोन सड़क पर गिर गया. स्थानीय लोगों ने चोर को पुलिस के हवाले कर दिया.

दिल्ली में हैरान करने वाली वारदात, महिला ने सरेआम लड़की से लूटा मोबाइल फोन, देखें वीडियो

CCTV फुटेज के आधार पर हुई गिरफ्तारी

आरोपियों की पहचान शानू कृष्णन और शामनास अब्दुरहिमान के तौर पर हुई है. दोनों आरोपी केरल के कोझीकोड जिले के कक्कूर गांव के रहने वाले हैं. वारदात के सामने आने के बाद पुलिस इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाली, जिसके बाद दोनों के बारे में पता चला. पता चलने के बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. जांच के दौरान पुलिस ने दोनों आरोपियों द्वारा इस्तेमाल किए गए मोबाइल फोन के बारे में भी जानकारी हासिल की.
 

Advertisement
प्रवासी मजदूर को बाइक सवार लुटेरों ने घसीटा.


घायल अली अकबर को इलाज के लिए थमारसेरी तालुक अस्पताल में एडमिट कराया गया. अस्पताल का कहना है कि इस हमले में उसे हल्की चोटें आई हैं. पुलिस पूरे मामले की विस्तृत पड़ताल कर रही है. प्रवासी मजदूर अली अकबर वट्टोली एलेटिल की एक इमारत में रहता है. रोजगार की तलाश में वह केरल आया था.

 

Advertisement
Advertisement